लखनऊ: प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर सीएम योगी ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की 130 करोड़ की जनता कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. इसे हम अब तक का सबसे बड़ा अभियान कह सकते हैं.
सीएम योगी ने कहा कि पिछले चार-पांच दिनों में प्रदेश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. ताजा आकंड़े के अनुसार अभी तक प्रदेश में कोरोना के 308 मामले सामने आए हैं तो वहीं 168 मामले तबलीगी समाज से जुड़े हैं. इसे रोकने के लिए भारत सरकार की तरफ से प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की तारीफ करते सीएम योगी ने कहा कि जब कोरोना का पहला पॉजिटिव केस प्रदेश में दर्ज हुआ था तब हमारे पास एक भी टेस्टिंग लैब नहीं थे. आज हमारे पास 10 टेस्टिंग लैब हैं.