ETV Bharat / state

दुनिया के लिए भव्यता, दिव्यता और सुव्यवस्था का मानक बनेगा 2024 का महाकुंभ: योगी आदित्यनाथ

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 3:55 AM IST

सीएम योगी ने मंगलवार को प्रयागराज मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने वर्ष 2024-25 में प्रयागराज में आयोजित होने वाला महाकुंभ को वैश्विक महत्व का बनाने के लिए घोषणा की. सीएम योगी ने इस वैश्विक महत्व के आयोजन के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को साथ मिलकर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो).
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो).

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने वर्ष 2024-25 में प्रयागराज में आयोजित होने वाला महाकुंभ को पूरी दुनिया के लिए भव्यता, दिव्यता और सुव्यवस्था का मानक बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी जाए. कोई भी तैयारी अपूर्ण और अस्थाई नहीं होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज मंडल के जनपद प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी और प्रतापगढ़ के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह परियोजना भविष्य की जरूरतों के दृष्टिगत अति महत्वपूर्ण है. इसकी महत्ता को देखते हुए परियोजना के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए.

उन्होंने कहा कि आगामी महाकुंभ जब प्रयागराज में होगा, तब स्मार्ट सिटी जैसी परियोजनाओं से बहुत मदद मिलेगी. सारी परियोजनाएं इस आयोजन को ध्यान में रखकर पूरी की जाएं. मुख्यमंत्री ने प्रयागराज नगर की सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नियोजित प्रयास पर बल देते हुए प्रयागराज शहर के कटरा, कचहरी और कलेक्ट्रेट जैसे क्षेत्रों में पार्किंग समस्याओं के समाधान के संबंध में प्रस्तावित कार्ययोजना के संबंध में अधिकारियों से जानकारी भी ली.

मुख्यमंत्री ने इस वैश्विक महत्व के आयोजन के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को साथ मिलकर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए जनवरी 2021 के माघमेला के दौरान कल्पवासियों के संकल्प को सफल करने के लिए कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए हैं.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने वर्ष 2024-25 में प्रयागराज में आयोजित होने वाला महाकुंभ को पूरी दुनिया के लिए भव्यता, दिव्यता और सुव्यवस्था का मानक बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी जाए. कोई भी तैयारी अपूर्ण और अस्थाई नहीं होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज मंडल के जनपद प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी और प्रतापगढ़ के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह परियोजना भविष्य की जरूरतों के दृष्टिगत अति महत्वपूर्ण है. इसकी महत्ता को देखते हुए परियोजना के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए.

उन्होंने कहा कि आगामी महाकुंभ जब प्रयागराज में होगा, तब स्मार्ट सिटी जैसी परियोजनाओं से बहुत मदद मिलेगी. सारी परियोजनाएं इस आयोजन को ध्यान में रखकर पूरी की जाएं. मुख्यमंत्री ने प्रयागराज नगर की सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नियोजित प्रयास पर बल देते हुए प्रयागराज शहर के कटरा, कचहरी और कलेक्ट्रेट जैसे क्षेत्रों में पार्किंग समस्याओं के समाधान के संबंध में प्रस्तावित कार्ययोजना के संबंध में अधिकारियों से जानकारी भी ली.

मुख्यमंत्री ने इस वैश्विक महत्व के आयोजन के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को साथ मिलकर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए जनवरी 2021 के माघमेला के दौरान कल्पवासियों के संकल्प को सफल करने के लिए कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.