ETV Bharat / state

नई शिक्षा नीति देश को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाएगी: योगी - लखनऊ में नई शिक्षा नीति

यूपी के लखनऊ में सोमवार को डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम आदित्य नाथ योगी ने किया.

डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह मनाया गया
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह मनाया गया
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 5:30 PM IST

लखनऊः डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह सोमवार को संपन्न हुआ. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नई शिक्षा नीति को बढ़ावा देने पर जोर दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा का अनावरण कर 125 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया. इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नई शिक्षा नीति देश को आत्मनिर्भर और स्वावलंबन की ओर ले जा रही है.

नए विभागों के इन्फ्राट्रक्चर का किया लोकार्पण.

दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
दीक्षांत समारोह का शुभारंभ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. समारोह में मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी और दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर भी मौजूद रहे. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ ने संयुक्त रूप से 125 करोड़ की लागत से बनी योजनाओं का लोकार्पण किया.

पूर्व पीएम की प्रतिमा का किया अनावरण
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दीक्षांत समारोह भारत की प्राचीन व्यवस्था का नया स्वरूप है. कोरोना काल में जब पूरी दुनिया त्रस्त है. ऐसे समय में डॉ.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन सराहनीय है. उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम की प्रतिमा का अनावरण और नए विभागों के इन्फ्राट्रक्चर का लोकार्पण किया गया है. यह विश्वविद्यालय के विकास की ओर कदम है.

पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा का किया अनावरण.
पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा का किया अनावरण.

दिव्यांगों के खातों में भेजी गई पेंशन
सीएम ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांग को दिव्यांग शब्द से जोड़कर उनको सम्मान दिया है. हम सभी में कोई न कोई शक्ति जरूर होती है. इसका समाज को एहसास होना चाहिए. वैश्विक महामारी कोरोना में 10 लाख 68 हजार से अधिक दिव्यांगों के खाते में पेंशन भेजी गई है.

नई शिक्षा नीति से देश होगा आत्मनिर्भर
सीएम ने कहा कि नई शिक्षा नीति के लिए देश को तैयार होना पड़ेगा. अब तक फाइनल ईयर में स्टूडेंट्स को जो प्रोजेक्ट दिया जाता है. वह भविष्य में किस तरह जुड़ सकता है. इस पर ध्यान नहीं दिया जाता रहा है, लेकिन नई शिक्षा नीति देश को आत्मनिर्भर और स्वावलंबन की ओर ले जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिनके नाम से डॉ.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास यूनिवर्सिटी है उनकी ग्रैंड डॉटर को पहली पीएचडी मिली है. इससे उनकी आत्मा को शांति मिल रही होगी.

छात्रों में बढ़ेगी देश प्रेम की प्रेरणा
समारोह की अध्यक्षता कर रहीं राज्यपाल व कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास यूनिवर्सिटी छात्रों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है. इससे छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने और देश प्रेम की प्रेरणा मिलेगी. किसी भी समाज व राष्ट्र का भविष्य शिक्षा प्रणाली व उसकी गुणवत्ता पर निर्भर करता है.

विद्यार्थियों को होगी स्वतंत्रता
राज्यपाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा विद्यार्थियों को सदैव आगे बढ़ने और देश प्रेम की प्रेरणा देती रहेगी. उनकी रचनाएं हमारी धरोहर है. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 हमारे सामने रखी गई है. इस पर गंभीरता से विचार करना होगा.नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को स्वन्त्रता होगी कि यदि कोई कोर्स बीच में छोड़कर दूसरे कोर्स में प्रवेश लेना चाहता है तो वह पहले कोर्स में एक खास निश्चित समय के लिए समय ले सकते हैं और दूसरा कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं.

पाठ्यक्रम में करने होंगे सुधार
राज्यपाल आनंदी बने ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम में कई सुधार करने होंगे, जो काफी चुनौतीपूर्ण होगा. व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत क्लास स्टडी व जॉब वर्क एक्सपीरियंस दोनों शामिल हैं. जर्मनी के व्यवसायिक विद्यालय में 43 हजार कंपनी के साथ भागीदारी की है और प्रतिवर्ष 80 प्रतिशत प्रशिक्षु और ट्रेनी को जॉब देती हैं. नई शिक्षा नीति के लिए रोड मैप बनाने की सख्त जरूरत है. इसके तहत पढ़ाई में लड़कियों को आने वाली दिक्कतों को बारीकी से समझा गया है. इसमें पढ़ाई से वंचित बालिकाओं को विशेष ध्यान दिया गया है.

भविष्य में 60% ऑनलाइन होगी पढ़ाई
राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान समय में टेक्निकल का उपयोग ज्यादा है. क्योंकि आने वाले समय में 60 प्रतिशत ऑनलाइन और 40 प्रतिशत ऑफलाइन पढ़ाई होगी. वर्तमान कोर्स में भी बदलाव करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि छात्र यह न सोचे कि देश और यूनिवर्सिटी ने उनके लिए क्या किया. बल्कि मैंने देश के लिए क्या किया यह सोचना चाहिए.

125 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया साथ ही उनकी कविताओं पर आधारित वीथिका का उद्घाटन भी किया गया. इसके अलावा विश्वविद्यालय के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सीएम योगी आदित्यनाथ ने डाक टिकट जारी कर कैंपस में डाकघर का शुभारंभ किया. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 125 करोड़ की लागत से बने कॉलेज फॉर डेफ, विशेष स्टेडियम, कृत्रिम अंग निर्माण केंद्र, समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय की दिव्यांगों को सौगात दी.

लखनऊः डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह सोमवार को संपन्न हुआ. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नई शिक्षा नीति को बढ़ावा देने पर जोर दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा का अनावरण कर 125 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया. इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नई शिक्षा नीति देश को आत्मनिर्भर और स्वावलंबन की ओर ले जा रही है.

नए विभागों के इन्फ्राट्रक्चर का किया लोकार्पण.

दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
दीक्षांत समारोह का शुभारंभ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. समारोह में मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी और दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर भी मौजूद रहे. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ ने संयुक्त रूप से 125 करोड़ की लागत से बनी योजनाओं का लोकार्पण किया.

पूर्व पीएम की प्रतिमा का किया अनावरण
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दीक्षांत समारोह भारत की प्राचीन व्यवस्था का नया स्वरूप है. कोरोना काल में जब पूरी दुनिया त्रस्त है. ऐसे समय में डॉ.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन सराहनीय है. उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम की प्रतिमा का अनावरण और नए विभागों के इन्फ्राट्रक्चर का लोकार्पण किया गया है. यह विश्वविद्यालय के विकास की ओर कदम है.

पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा का किया अनावरण.
पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा का किया अनावरण.

दिव्यांगों के खातों में भेजी गई पेंशन
सीएम ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांग को दिव्यांग शब्द से जोड़कर उनको सम्मान दिया है. हम सभी में कोई न कोई शक्ति जरूर होती है. इसका समाज को एहसास होना चाहिए. वैश्विक महामारी कोरोना में 10 लाख 68 हजार से अधिक दिव्यांगों के खाते में पेंशन भेजी गई है.

नई शिक्षा नीति से देश होगा आत्मनिर्भर
सीएम ने कहा कि नई शिक्षा नीति के लिए देश को तैयार होना पड़ेगा. अब तक फाइनल ईयर में स्टूडेंट्स को जो प्रोजेक्ट दिया जाता है. वह भविष्य में किस तरह जुड़ सकता है. इस पर ध्यान नहीं दिया जाता रहा है, लेकिन नई शिक्षा नीति देश को आत्मनिर्भर और स्वावलंबन की ओर ले जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिनके नाम से डॉ.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास यूनिवर्सिटी है उनकी ग्रैंड डॉटर को पहली पीएचडी मिली है. इससे उनकी आत्मा को शांति मिल रही होगी.

छात्रों में बढ़ेगी देश प्रेम की प्रेरणा
समारोह की अध्यक्षता कर रहीं राज्यपाल व कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास यूनिवर्सिटी छात्रों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है. इससे छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने और देश प्रेम की प्रेरणा मिलेगी. किसी भी समाज व राष्ट्र का भविष्य शिक्षा प्रणाली व उसकी गुणवत्ता पर निर्भर करता है.

विद्यार्थियों को होगी स्वतंत्रता
राज्यपाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा विद्यार्थियों को सदैव आगे बढ़ने और देश प्रेम की प्रेरणा देती रहेगी. उनकी रचनाएं हमारी धरोहर है. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 हमारे सामने रखी गई है. इस पर गंभीरता से विचार करना होगा.नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को स्वन्त्रता होगी कि यदि कोई कोर्स बीच में छोड़कर दूसरे कोर्स में प्रवेश लेना चाहता है तो वह पहले कोर्स में एक खास निश्चित समय के लिए समय ले सकते हैं और दूसरा कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं.

पाठ्यक्रम में करने होंगे सुधार
राज्यपाल आनंदी बने ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम में कई सुधार करने होंगे, जो काफी चुनौतीपूर्ण होगा. व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत क्लास स्टडी व जॉब वर्क एक्सपीरियंस दोनों शामिल हैं. जर्मनी के व्यवसायिक विद्यालय में 43 हजार कंपनी के साथ भागीदारी की है और प्रतिवर्ष 80 प्रतिशत प्रशिक्षु और ट्रेनी को जॉब देती हैं. नई शिक्षा नीति के लिए रोड मैप बनाने की सख्त जरूरत है. इसके तहत पढ़ाई में लड़कियों को आने वाली दिक्कतों को बारीकी से समझा गया है. इसमें पढ़ाई से वंचित बालिकाओं को विशेष ध्यान दिया गया है.

भविष्य में 60% ऑनलाइन होगी पढ़ाई
राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान समय में टेक्निकल का उपयोग ज्यादा है. क्योंकि आने वाले समय में 60 प्रतिशत ऑनलाइन और 40 प्रतिशत ऑफलाइन पढ़ाई होगी. वर्तमान कोर्स में भी बदलाव करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि छात्र यह न सोचे कि देश और यूनिवर्सिटी ने उनके लिए क्या किया. बल्कि मैंने देश के लिए क्या किया यह सोचना चाहिए.

125 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया साथ ही उनकी कविताओं पर आधारित वीथिका का उद्घाटन भी किया गया. इसके अलावा विश्वविद्यालय के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सीएम योगी आदित्यनाथ ने डाक टिकट जारी कर कैंपस में डाकघर का शुभारंभ किया. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 125 करोड़ की लागत से बने कॉलेज फॉर डेफ, विशेष स्टेडियम, कृत्रिम अंग निर्माण केंद्र, समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय की दिव्यांगों को सौगात दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.