लखनऊः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर लखनऊ में काव्य संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीएम ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी स्मृतियां हमारे बीच हैं. सीएम ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के दिन प्रदेश के हर जिलों में किसानों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान सरकार के मंत्री और विधायक किसानों से मिलेंगे.
हर जिले में मनाया जाएगा किसान दिवस
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 25 दिसंबर का दिन किसान दिवस के रूप में मनाया जाएगा. उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में पार्टी के सभी पदाधिकारी किसानों से मिलेगे और कृषि कानून और योजनाओं के बारें में बताया जाएगा. सीएम ने कहा कि किसानों को शहरों से जोड़ने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी ने सड़कों को बनाने में अहम योगदान दिया था.
राम मंदिर सनातन धर्म की आस्था का केन्द्र
सीएम ने कहा कि अयोध्या का राम मंदिर सनातन धर्म की आस्था का केन्द्र है. अयोध्या की पहचान दीपावली महापर्व पर इवेंट के रूप में होगी. सीएम ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 को हटाना आतंकवाद के के ताबूत पर आखिरी कील है. कोविड 19 के बारे में कहा कि लापरवाही भारी पड़ सकती है. उन्होंने कोरोना के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा.
सभी वर्गों को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सब तक पहुंचाया जा रहा है. विपक्षी दलों का नाम लिए हुए बिना कहा कि यह लोग जनता को भड़काने का काम कर रहे है. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री बृजेश पाठक, विधायक सुरेश तिवारी, विधायक मोहसिन रजा, सुरेश श्रीवास्तव समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.