ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले, यूपी के विकास की नींव गोविंद बल्लभ पंत ने रखी थी - लखनऊ की न्यूज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर उनको नमन किया. चलिए जानते हैं उन्होंने इस मौके पर क्या कुछ कहा.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2023, 1:34 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि पंडित पंत ने ही उत्तर प्रदेश में विकास की नींव रखी थी. उनके दिखाए हुए रास्ते पर उत्तर प्रदेश अब विकास में तेज गति से आगे बढ़ रहा है.

श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन लोक भवन स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा के समक्ष किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंत जी ने यूपी के विकास की आधारशिला रखी थी. पंडित गोविंद बल्लभ पंत को आज हम सब मिलकर नमन करते हैं. उन्होंने पूरा जीवन देश की सेवा में लगा दिया.


उन्होने देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत में महत्वपूर्ण कार्य किए थे. पंत जी देश के गृह मंत्री भी रहे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री रहते हुए आजादी के बाद उन्होंने शानदार कार्य किया. इससे उत्तर प्रदेश के विकास में गति पकड़ी थी. उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति संस्कारों से बंधी हुई थी. अनुशासन के साथ दृढ़ संकल्प रहते हुए उन्होंने देश की सेवा के कार्य किए थे.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री व देश के पूर्व गृहमंत्री भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 136वीं जयंती पर लोक भवन परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. आजादी के बाद उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने. प्रदेश की तरक्की और देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए उन्होंने सतत प्रयास किया था.

सीएम योगी ने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ ने आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था. उनकी कर्मठता, उनकी राष्ट्र निष्ठा व संगठन क्षमता को ध्यान में रखकर उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री पद का दायित्व दिया गया था. वह स्वतंत्र भारत के उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने फिर उन्होंने गृहमंत्री के रूप में देश व प्रदेश की सेवा की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड जो कि तब उत्तर प्रदेश का ही भाग हुआ करता था, उसके कुमायूं मंडल में जन्मे पंडित गोविंद बल्लभ पंत को समाज और राष्ट्र के लिए किए गए उनके योगदान के लिए मैं प्रदेशवासियों की तरफ से स्मरण करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि पंडित पंत ने ही उत्तर प्रदेश में विकास की नींव रखी थी. उनके दिखाए हुए रास्ते पर उत्तर प्रदेश अब विकास में तेज गति से आगे बढ़ रहा है.

श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन लोक भवन स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा के समक्ष किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंत जी ने यूपी के विकास की आधारशिला रखी थी. पंडित गोविंद बल्लभ पंत को आज हम सब मिलकर नमन करते हैं. उन्होंने पूरा जीवन देश की सेवा में लगा दिया.


उन्होने देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत में महत्वपूर्ण कार्य किए थे. पंत जी देश के गृह मंत्री भी रहे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री रहते हुए आजादी के बाद उन्होंने शानदार कार्य किया. इससे उत्तर प्रदेश के विकास में गति पकड़ी थी. उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति संस्कारों से बंधी हुई थी. अनुशासन के साथ दृढ़ संकल्प रहते हुए उन्होंने देश की सेवा के कार्य किए थे.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री व देश के पूर्व गृहमंत्री भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 136वीं जयंती पर लोक भवन परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. आजादी के बाद उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने. प्रदेश की तरक्की और देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए उन्होंने सतत प्रयास किया था.

सीएम योगी ने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ ने आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था. उनकी कर्मठता, उनकी राष्ट्र निष्ठा व संगठन क्षमता को ध्यान में रखकर उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री पद का दायित्व दिया गया था. वह स्वतंत्र भारत के उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने फिर उन्होंने गृहमंत्री के रूप में देश व प्रदेश की सेवा की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड जो कि तब उत्तर प्रदेश का ही भाग हुआ करता था, उसके कुमायूं मंडल में जन्मे पंडित गोविंद बल्लभ पंत को समाज और राष्ट्र के लिए किए गए उनके योगदान के लिए मैं प्रदेशवासियों की तरफ से स्मरण करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

ये भी पढे़ंः सनातन धर्म नहीं, मिटाने की कोशिश करने वाले मिट जाते हैं: सीएम योगी आदित्यनाथ

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर में मेरी माटी, मेरा देश अभियान में शामिल हुए सीएम योगी, कही ये बातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.