लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग के 69 हजार सहायक अध्यापकों की एक सप्ताह में भर्ती प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोर्ट के निर्णय से 69 हजार शिक्षकों की भर्ती का मार्ग प्रशस्त हुआ है, इससे प्रदेश के विद्यालयों को योग्य शिक्षक मिलेंगे. निर्देशों में कहा गया कि राज्य सरकार का पक्ष और रणनीति सही थी, कोर्ट ने भी उस पर मुहर लगा दी है. अब एक सप्ताह में सभी प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिए जा चुके हैं.
प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 6 जनवरी 2019 को भर्ती परीक्षा कराई गई थी. इसका विज्ञापन दिसम्बर 2018 में निकला था. इसमें कटऑफ का कोई जिक्र नहीं था. परीक्षा के दूसरे दिन 7 जनवरी 2019 को सरकार ने एक विज्ञापन जारी करते हुए भर्ती परीक्षा का कटऑफ 60 और 65 फीसदी कर दिया. इसके तहत सामान्य एवं अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए उत्तीर्ण अंक 65% अर्थात 97 अंक एवं अनुसूचित जातियों अनुसूचित जनजाति के लिए उत्तीर्ण अंक 60 फीसद अर्थात 90 अंक निर्धारित किया गया. इसके तहत आरक्षित वर्ग के लोगों को 90 नंबर और अनारक्षित वर्ग को 97 नंबर हासिल करने के उपरांत ही पास माना जाएगा. परीक्षा का पूर्णांक 150 अंक का था.
इस विज्ञापन के विरोध में आवेदकों का एक समूह कोर्ट चला गया, उनका आरोप था कि सरकार ने पहले विज्ञापन में यह नहीं रखा था, इसलिए कटऑफ बाद में इसमें नहीं जोड़ा जा सकता है, लेकिन सरकार ने योग्यता को आधार बनाते हुए कोर्ट में अपना पक्ष रखा. कोर्ट ने सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया है. फैसला आने के बाद सरकार हरकत में आ गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सप्ताह के अंदर भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करके नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि सरकार ने पहले ही सारी प्रक्रिया पूरी कर रखी है. इस भर्ती परीक्षा में कुल चार लाख 30 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. तीन लाख 66 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.