मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले सीओ नवनीत नायक को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. नवनीत नायक की प्रतापगढ़ के पट्टी इलाके में तैनाती थी. इस दौरान एमपी की महिला ने आरोप लगाया था कि सीओ ने फेसबुक से दोस्ती करके उसे शादी का झांसा दिया था.
शादी की बात कहकर सीओ ने महिला के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. जब महिला ने इस बात का विरोध किया, तो सीओ ने उसे ब्लैकमेल किया. मामला प्रकाश में आने के बाद सीएम ऑफिस के हस्तक्षेप के बाद पट्टी में सीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. नवनीत नायक की प्रतापगढ़ में जुलाई 2019 में प्रतापगढ़ में तैनाती हुई थी.
नवनीत नायक को पट्टी सर्किल का सीओ बनाया गया था. तैनाती से 1 साल पहले मध्य प्रदेश की एक महिला से फेसबुक के जरिए नायक की दोस्ती हुई थी. महिला ने आरोप लगाया था कि प्रतापगढ़ में तैनाती के दौरान वह अक्सर सीओ से मिलने पट्टी आती-जाती रही. इस दौरान महिला शहर के एक होटल में रुकती थी. नवनीत नायक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए व शादी की बात कहने पर गालीगलौज करते हुए ब्लैकमेलिंग के फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर भगा दिया.
महिला ने इस बात की शिकायत पट्टी थाने में की, तो कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद पीड़िता ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी. इसके बाद जांच शुरू हुई थी. जांच में नवनीत नायक दोषी पाए गए थे. उस वक्त वह शाहजहांपुर में तैनात था और उसे निलंबित कर दिया गया था. वहीं नायक पर पट्टी कोतवाली में दुष्कर्म समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज हुआ था. सीएम योगी ने सोमवार को आरोपी सीओ नवनीत नायक को सेवा से बर्खास्त कर दिया है.
इसे पढ़ें- जेई ने एक रात के लिए बीवी मांगी, पति ने आग लगाकर दे दी जान
इसे पढ़ें- क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'- पार्ट 3