ETV Bharat / state

सीएम योगी ने गरीबों को कंबल बांटने के दिए निर्देश, 19.25 करोड़ रुपये जारी - यूपी कंबल वितरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठंड के दौरान गरीबों को कंबल वितरित करने और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कंबल वितरण का कार्य पूरी पारदर्शिता से सुनिश्चित किया जाए. सीएम ने कहा कि इसके लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.

etv bharat
सीएम योगी.
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 10:07 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 2:13 AM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठंड के दौरान गरीबों को कंबल वितरित करने और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कंबल वितरण का कार्य पूरी पारदर्शिता से सुनिश्चित किया जाए. इसके लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.

सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी जिले को अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता पड़ेगी, तो शासन द्वारा समय से धनराशि आवंटित कर दी जाएगी. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के राजस्व विभाग द्वारा आगामी शीतलहर में राहत कार्य संचालित करने के लिए धनराशि जारी कर दी गई है. इसके अन्तर्गत कंबल वितरण के लिए सभी जिलों को प्रति तहसील 5-5 लाख रुपये तथा अलाव के लिए प्रति तहसील 50 हजार रुपये की धनराशि दी गई है. इस प्रकार कुल 19.25 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है.

रैन बसेरों का होगा ऑनलाइन पंजीकरण
सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि शीतलहर से बचने के लिए व्यक्ति नजदीकी रैन बसेरे की आसानी से खोज कर सके, इसके लिए इस वर्ष पहली बार शीतलहर में स्थापित किए जाने वाले रैन बसेरों का विवरण ऑनलाइन दर्ज कराया जाएगा. रैन बसेरों की जियो टैगिंग के साथ-साथ इनको गूगल मैप पर भी दर्ज किया जाएगा. कंबल का वितरण पात्र व्यक्तियों को हो यह सुनिश्चित किया जाएगा. कंबल प्राप्त करने वाले व्यक्ति का विवरण दर्ज किए जाने के लिए एनआईसी के सहयोग से ऑनलाइन प्रारूप तैयार किया जा रहा है.

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठंड के दौरान गरीबों को कंबल वितरित करने और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कंबल वितरण का कार्य पूरी पारदर्शिता से सुनिश्चित किया जाए. इसके लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.

सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी जिले को अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता पड़ेगी, तो शासन द्वारा समय से धनराशि आवंटित कर दी जाएगी. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के राजस्व विभाग द्वारा आगामी शीतलहर में राहत कार्य संचालित करने के लिए धनराशि जारी कर दी गई है. इसके अन्तर्गत कंबल वितरण के लिए सभी जिलों को प्रति तहसील 5-5 लाख रुपये तथा अलाव के लिए प्रति तहसील 50 हजार रुपये की धनराशि दी गई है. इस प्रकार कुल 19.25 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है.

रैन बसेरों का होगा ऑनलाइन पंजीकरण
सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि शीतलहर से बचने के लिए व्यक्ति नजदीकी रैन बसेरे की आसानी से खोज कर सके, इसके लिए इस वर्ष पहली बार शीतलहर में स्थापित किए जाने वाले रैन बसेरों का विवरण ऑनलाइन दर्ज कराया जाएगा. रैन बसेरों की जियो टैगिंग के साथ-साथ इनको गूगल मैप पर भी दर्ज किया जाएगा. कंबल का वितरण पात्र व्यक्तियों को हो यह सुनिश्चित किया जाएगा. कंबल प्राप्त करने वाले व्यक्ति का विवरण दर्ज किए जाने के लिए एनआईसी के सहयोग से ऑनलाइन प्रारूप तैयार किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 4, 2020, 2:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.