लखनऊ : विधानसभा सचिवालय की तरफ से प्रकाशित 'कर्म योद्धा', हृदय नारायण दीक्षित द्वारा लिखी 'रचनावली' सहित कई अन्य पुस्तकों का विमोचन आज लोकभवन में आयोजित समारोह में किया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व राज्यपाल रामनाईक, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित सहित कई लोगों ने पुस्तकों का विमोचन किया.
इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व राज्यपाल राम नाईक की पुस्तक 'चरैवेति चरैवेति' 11 भाषाओं मर लिखी गई है. साथ ही कर्म 'योद्धा पुस्तक' के माध्यम से उनके व्यक्तित्व के बारे में बताया गया है. कहा कि विधानसभा अध्यक्ष पर रचनावली लिखी गई है जो समाज को आइना दिखाने वाली साबित होगी. पूर्व मुख्यमंत्री के भाषण का संकलन किया गया है जो बड़ा काम किया गया है. इसके लिए विधानसभा सचिवालय को बधाई देता हूं.
सीएम ने कहा कि शब्द हमारी परंपरा में ब्रह्म माना गया है. शब्द ब्रह्म है तो वह शाश्वत होगा और शाश्वत होगा तो वह सत्य होगा. यह जो संकलन हुआ है तो यह भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक होगा. यह सभी के लिए रुचिकर होगा और इसके अध्ययन से लोगों को लाभ होगा.
सीएम ने कहा कि पूर्व राज्यपाल राम नाईक से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है. उन्होंने कई ऐतिहासिक काम किए हैं. उनके सुझाव पर हमने कई काम किए हैं. बंबई को मुंबई और इलाहाबाद को प्रयागराज करने का काम भी कराया. ऐसे तमाम कार्यों के वह प्रेरणास्रोत रहे हैं. यूपी के स्थापना दिवस समारोह कराने का श्रेय भी जाता है.
इसे भी पढे़ं- सीएम योगी को मथुरा से लड़ाए चुनाव, भाजपा सांसद ने पार्टी अध्यक्ष नड्डा को लिखा पत्र
समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि शब्द बहुत महत्वपूर्ण होता है. शब्द के अर्थ अलग-अलग होते हैं. शब्द की बैठकी पर ध्यान देना चाहिए कि वह शब्द कहां उपयोग किया जा रहा है. शब्द को अनुशासन में लिखना और बोलना चाहिए. शब्द अपनी स्थिति के अनुसार नया अर्थ देता है.
पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सफलता प्राप्त की गई. अब ओमीक्रॉन आ रहा है. वह चाहे जैसा भी दुष्ट हो तो उसे भी हराने का काम किया जाएगा. कहा कि आज देश में आश्वासन की प्रतिपूर्ति करने के लिए देश में योगी की प्रशंसा हो रही है. कहा कि कर्म योद्धा पुस्तक में मेरे संसदीय जीवन और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ कुछ विचार भी शामिल हैं. इसमें कई अन्य प्रमुख लोगों के विचार भाषण भी शामिल हैं.
इस कार्यक्रम से पहले विधानसभा के तिलक हाल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य महापुरुषों के चित्रों का अनावरण किया. इसके अलावा पुस्तक विक्रय केंद्र का भी लोकार्पण किया. विमोचन समारोह में विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह, साहित्यकार डॉ. इंदीवर पांडेय सहित कई अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे. उल्लेखनीय है कि विधान भवन सभागार में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर लगातार करते हुए धरना प्रदर्शन करते रहे हैं.