लखनऊः सरकार के चार साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन में प्रेसवार्ता करके अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. सीएम योगी ने पिछली सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पिछले चार साल में बड़ा बदलाव हुआ है. पहले ध्वस्त कानून व्यवस्था के चलते निवेश करने से उद्यमी घबराते थे लेकिन अब निवेश के लिए उत्तर प्रदेश सबसे उत्तम राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री ने कृषि, शिक्षा, उद्योग, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में हुए कामों के बारे में बताया.
सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की लोकप्रिय सरकार अपने कार्यकाल के सफलतम चार वर्ष पूर्ण कर रही है. इस अवधि में हम प्रदेश की छवि में सकारात्मक बदलाव लाने में सफल हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार ने पूर्ववर्ती व्यवस्था में रिफॉर्म करके परफॉर्म करते हुए ट्रांसफॉर्म किया है. विगत चार वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई. इसका आकार 10 लाख 90 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 21 लाख 73 हजार करोड़ रुपये हो गया है. वर्ष 2015-16 में प्रदेश की अर्थव्यवस्था देश में पांच में छठवें स्थान पर थी.
प्रति व्यक्ति की आय हुई दोगुनी
सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में दोगुने से अधिक की वृद्धि हुई है. वर्ष 2015- 16 में प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय लगभग 45 हजार रुपये थी, जो वर्तमान में बढ़कर 95 हजार हो गई है. प्रदेश बीमारू छवि से उबरते हुए समर्थ राज्य के रूप में उभर रहा है. देश की सर्वाधिक जनसंख्या का प्रदेश सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का राज्य बनने की ओर अग्रसर हुआ है.
35 लाख से अधिक नौकरियां हुईं सृजित
सीएम योगी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश व्यवसाय और उद्यम की दृष्टि से सबसे उत्तम गंतव्य बन गया है. इज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश में 14वें स्थान से द्वितीय स्थान पर आ गया है. रूल ऑफ लॉ की परिकल्पना को साकार किया. कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाकर प्रदेश भारी निवेश को आकर्षित करने में सफल रहा है. निजी क्षेत्र में लगभग तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव जमीन पर उतरे. औद्योगिकीकरण को गति मिली. इससे प्रदेश के नौजवानों के लिए 35 लाख से अधिक नौकरियां सृजित सृजित हुईं.
चार लाख युवाओं को दी नौकरी
सीएम योगी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाकर अब तक चार लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं. रिफॉर्म के माध्यम से ट्रांसफार्म करते हुए चार वर्षों में प्रदेश ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं. आज उत्तर प्रदेश विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में पहले स्थान पर है. इन योजनाओं में प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) स्वच्छ भारत मिशन, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सौभाग्य योजना जैसी योजनाएं शामिल हैं।
चार साल में नहीं हुआ कोई दंगा
सीएम ने कहा कि ई-प्रॉसीक्यूशन प्रणाली लागू करने से में उत्तर प्रदेश देश का अग्रणी राज्य है. चार वर्ष में प्रदेश में कई कोई दंगा नहीं हुआ. लखनऊ एवं गौतम बुद्ध नगर में पुलिस कमिश्नर व्यवस्था लागू की गई. गैंगस्टर अधिनियम के तहत 12032 अभियोग पंजीकृत किए गए और 33511 अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई. लगभग 1000 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई. अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण किया गया.
प्रदेश में अपराध हुआ कम
सीएम ने कहा कि वर्ष 2016-17 की तुलना में वर्ष 2019- 20 में डकैती में 65.72 प्रतिशत, लूट में 66.15, हत्या में 19.80, बलवा में 40.20 और बलात्कार की घटनाओं में 45.43 प्रतिशत की कमी आई है. सरकार ने प्रदेश में 59 नये थाने, 29 नई चौकियां, चार नये महिला थाने, आर्थिक अपराध शाखा के चार थाने, विजिलेंस के 10 थाने, साइबर क्राइम के 16 थाने और अग्निशमन के 59 नए केंद्र बनाए गए हैं. प्रत्येक मंडल में साइबर थाना स्थापित करने का निर्णय लिया गया. 18 नई विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं के निर्माण का निर्णय सरकार ने लिया है. महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन के लिए मिशन शक्ति अभियान संचालित किया जा रहा है.
सभी थानों में महिला डेस्क की स्थापना की
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 18 पुलिस परिक्षेत्र कार्यालयों में महिला साइबर क्राइम सेल, 18 परिक्षेत्र के जिलों में थाने के समकक्ष एक-एक महिला पुलिस चौकी परामर्श केंद्रों की स्थापना की गई है. प्रदेश के सभी 1535 थानों में महिला हेल्प डेस्क की भी स्थापना की गई.
किसानों का 36000 करोड़ ऋण माफ
सीएम योगी ने कहा कि किसानों के लिए हमारी सरकार ने कई बड़े कदम उठाए. 2017 में सत्ता में आते ही 86 लाख लघु एवं सीमांत किसानों का 36000 करोड़ रुपये का फसली ऋण माफ किया गया. एमएसपी में लगभग दोगुने की वृद्धि हुई है. किसानों से एमएसपी पर 378 लाख मैट्रिक टन खाद्यान्न खरीद कर 66 हजार करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है.
11 सिंचाई परियोजनाएं पूरी हुईं
सीएम ने कहा कि 46 वर्षों से लंबित बाणसागर परियोजना समेत विगत तीन वर्षों में कुल 11 सिंचाई परियोजनाएं पूरी की जा चुकी हैं। इनसे 2.21 लाख हेक्टेयर के अतिरिक्त सिंचन क्षमता का सृजन हुआ। 2.33 लाख किसान लाभान्वित हुए. वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल नौ परियोजनाओं को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. इससे 16.4 एक लाख हेक्टेयर की अतिरिक्त सिंचन क्षमता सृजित होगी. 40.48 लाख किसान लाभान्वित होंगे.
11 चीनी मिलों की क्षमता में विस्तार
मुंडेरवा, पिपराइच एवं रमाला चीनी मिलों का विस्तार एवं पराई क्षमता में वृद्धि की गई. 11 चीनी मिलों की क्षमता में विस्तार हुआ है. कोरोना काल प्रदेश की सभी 119 चीनी मिलें चलाई गयीं. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास, गोवंश संरक्षण, राजस्व, औद्योगिक विकास, एमएसएमई, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, नगर विकास, सुशासन एवं पारदर्शिता, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, रोड कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी, मेट्रो रेल, वाटर वे, महिला कल्याण, पेंशन योजनाएं, पर्यटन एवं संस्कृति, विशिष्ट आयोजन, बजट और कोरोना प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
विकास पुस्तिका का विमोचन किया
सरकार की तरफ से चार साल के विकास कार्यों पर आधारित एक पुस्तिका का विमोचन किया गया. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर सरकार की तरफ से चार वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों में सभी जिलों में प्रभारी मंत्री पहुंचे हैं. स्थानीय विधायक, सांसद भी इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैंं. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
उत्तर प्रदेश में अब है कानून का राज
राजधानी लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने चाचा-भतीजे की पूर्ववर्ती सरकार पर रोजगार का बंदरबांट और सौदेबाजी करने को लेकर जमकर हमला किया. कहा कि पिछली सरकार में जब नौकरियां निकलती थीं तो उनके ठेके पट्टे पहले हो जाते थे, अब ऐसा नहीं है. उत्तर प्रदेश में 4 साल के दौरान कानून व्यवस्था के लिहाज से अब सर्वोत्तम प्रदेश बन गया है. यहां अब अपराधी अपराध करने से पहले सोचते हैं वहीं लगातार हो रहे एनकाउंटर के चलते अब या तो अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं. गुंडे जेल में है या वह बाहर चले गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था के बढ़िया होने का भी हवाला देते हुए महिला सुरक्षा की भी बात कही.