लखनऊ : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा कि वह सार्वजनिक जीवन में सादगी और कर्मठता के सर्वोच्च उदाहरण हैं. उनके असमय जाने से मन व्यथित है.
गोवा के मुख्यमंत्री के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दो ट्वीट किए. जिसमें उन्हें कर्मठ कर्मयोगी बताया और कहा कि वे प्रशासनिक कार्यों में कड़क, व्यवहार में सौम्य और मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी थे. उनका असमय जाना देश की अपूरणीय क्षति है. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ते हुए जिस निष्ठा के साथ उन्होंने देश की सेवा की वह अपने आप में एक अनूठा उदाहरण है.
दलगत और वैचारिक राजनीति से बहुत ऊपर थे वो. उनके देहावसान से मुझे बहुत गहरा दुख पहुंचा है. आज देश ने कर्मयोगी खो दिया है. उत्तर प्रदेश से भी उनका गहरा लगाव रहा, उत्तर प्रदेश से वह राज्यसभा के सांसद थे और लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय जनता से जुड़े रहने वाले नेता थे. उनके रक्षा मंत्री रहते हुए भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर अपने पराक्रम और श्रौर्य का परिचय दिया था. उनके कार्यों को देश और समाज सदैव याद रखेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह शोक संतप्त परिवार को अपार दुख सहने की क्षमता प्रदान करें.