लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए पहुंचे सीएम योगी ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करने के साथ ही बैडमिंटन खेलकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. सैयद मोदी बैडमिंटन प्रतियोगिता देश की प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिताओं में से एक है. बैडमिंटन सितारों का लखनऊ में जमावड़ा लग चुका है. लक्ष्य सेन जैसे बड़े सितारे भी इसमें शामिल हो रहे हैं.
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ओलंपिक में हमारे खिलाड़ी पहले की तुलना में कई गुना अधिक पदक प्राप्त करते हैं. अभी हाल ही में एशियन गेम्स में हमने भारत के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखा है. पहली बार एशियन गेम्स में हमारे खिलाड़ियों ने 100 का आंकड़ा पार किया है और पैरा एशियन गेम्स में भी हमारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 100 से अधिक पदक देश के लिए जीते हैं.
-
आज लखनऊ में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट-2023 के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पहल पर 'नए भारत' में खेलकूद की गतिविधियों ने एक नई गति पकड़ी है।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों एवं आयोजकों को… pic.twitter.com/CRAcCFTTL3
">आज लखनऊ में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट-2023 के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 28, 2023
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पहल पर 'नए भारत' में खेलकूद की गतिविधियों ने एक नई गति पकड़ी है।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों एवं आयोजकों को… pic.twitter.com/CRAcCFTTL3आज लखनऊ में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट-2023 के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 28, 2023
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पहल पर 'नए भारत' में खेलकूद की गतिविधियों ने एक नई गति पकड़ी है।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों एवं आयोजकों को… pic.twitter.com/CRAcCFTTL3
उन्होंने कहा कि सैयद मोदी, जिन्होंने आठ बार बैडमिंटन के राष्ट्रीय चैंपियन होने के साथ ही राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण विजेता होने का गौरव हासिल किया, उनकी स्मृति में 1991 से उत्तर प्रदेश में इस बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत हुई थी. 2004 में इस प्रतियोगिता को अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त हुई. बाद में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा इसका स्तर बढ़ाकर इसकी प्राइजमनी को 1.5 लाख यूएस डॉलर कर दिया गया.
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा इस प्रतियोगिता को वर्ल्ड टूर सुपर 300 का भी दर्जा दिया गया है. वर्तमान में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा इसकी प्राइजमनी 2.10 लाख यूएस डॉलर यानी लगभग 1.75 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है. इस दौरान उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के प्रेसीडेंट डॉ. नवनीत सहगल, बीबीडी ग्रुप की चेयरमैन अल्का दास, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, खेल सचिव सुहास एलवाई, खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह आदि उपस्थित रहे.
गोमती नगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में होने वाली इस चैपियनशिप के मुकाबले तीन दिसंबर, 2023 तक खेले जाएंगे. भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित इस चैपियनशिप में खिलाड़ियों के मध्य कुल 2,10,000 अमेरिकी डालर (1,80,000 रुपए) की इनामी राशि का वितरण होगा.
इस टूर्नामेंट में दर्शकों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा. चैपियनशिप में 18 देशों के 250 खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे, जिसमें भारत सहित चीन, जापान, मलेशिया, डेनमार्क, ताइवान, थाईलैंड, जर्मनी, इंग्लैंड, इंडेानेशिया, सिंगापुर, इजरायल, कजाखिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, श्रीलंका, पोलैंड, ईरान आदि देशों के खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियाों में कई शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी भी चुनौती पेश करेंगे.
इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबलों का दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण होगा. चैपियनशिप के मुख्य ड्रॉ के मुकाबलों में भारत के एचएस प्रणय-वर्ल्ड आठवीं रैंकिंग और लक्ष्य सेन- वर्ल्ड 17वीं रैंकिंग पुरष एकल में चुनौती पेश करेंगे. वहीं खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम और गोमतीनगर विजयंत खंड स्टेडियम स्थित बैडमिंटन कोर्ट में अभ्यास की सुविधा दी गई है.
टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक बीडब्लूएफ की ओर से सलोवानिया के जोसेफ कुपरीवेक और सहायक रेफरी स्टोनिया के अस्तोविजया लुजमोई होंगे. उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग मुकाबलों में उत्तर प्रदेश की समृद्धि सिंह, सोनाली सिंह, आयुष अग्रवाल चुनौती पेश करेंगे. उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के चेयरमैन विराज सागर दास ने विश्वास जताया कि टूर्नामेंट अपने पिछले संस्करणों की तरह शानदार तौर पर सफल होगा.