ETV Bharat / state

सीएम योगी ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि, बोले- किसानों के हित में काम कर रही सरकार - छपरौली चीनी मिल का नवीनीकरण

सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सीएम ने कहा कि किसानों व श्रमिकों के कल्याण के लिए चौधरी साहब का पूरा जीवन समर्पित था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 29, 2023, 7:18 PM IST

लखनऊ: सीएम योगी ने सोमवार को विधान भवन प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा व चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि देश के महान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का पूरा जीवन किसानों और श्रमिकों के कल्याण के लिए समर्पित था. चौधरी साहब का स्पष्ट कहना था कि देश के विकास का रास्ता गांव की पगडंडी से होकर जाता है. अन्नदाता किसान गांव का विकास व समृद्धि का आधार है. किसान सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय होना चाहिए.

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते बीजेपी नेता
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते बीजेपी नेता
समर्पित भाव से कार्य कर रही सरकार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से आज प्रदेश में डबल इंजन की सरकार किसानों के हितों के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का सर्वाधिक लाभ देश में यूपी के किसानों को प्राप्त हो रहा है. फसल ऋृण माफी व एमएसपी का लाभ भी किसानों को प्रदेश के अंदर देने का कार्य हो रहा है. अब तक दो लाख 12 हजार करोड़ से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों को हो चुका है.


छपरौली चीनी मिल का नवीनीकरण: सीएम ने कहा कि चौधरी साहब की कर्मभूमि छपरौली की चीनी मिल का नवीनीकरण व पुनरुद्धार भी डबल इंजन की सरकार ने ही किया है. उनके सपनों को साकार करने के लिए डबल इंजन की सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. किसानों, प्रदेश व देश के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयास व कार्यों के लिए स्मरण करते हुए सीएम ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की स्मृतियों को नमन किया.


इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री जेपीएस राठौर, राज्यमंत्री केपी मलिक, विधायक जय प्रताप सिंह, नीरज बोरा आदि मौजूद रहे. वहीं, आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

यह भी पढ़ें: आज भारत को टेढ़ी नजरें करके देखने की हिम्मत किसी में नहीं : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: सीएम योगी ने सोमवार को विधान भवन प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा व चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि देश के महान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का पूरा जीवन किसानों और श्रमिकों के कल्याण के लिए समर्पित था. चौधरी साहब का स्पष्ट कहना था कि देश के विकास का रास्ता गांव की पगडंडी से होकर जाता है. अन्नदाता किसान गांव का विकास व समृद्धि का आधार है. किसान सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय होना चाहिए.

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते बीजेपी नेता
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते बीजेपी नेता
समर्पित भाव से कार्य कर रही सरकार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से आज प्रदेश में डबल इंजन की सरकार किसानों के हितों के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का सर्वाधिक लाभ देश में यूपी के किसानों को प्राप्त हो रहा है. फसल ऋृण माफी व एमएसपी का लाभ भी किसानों को प्रदेश के अंदर देने का कार्य हो रहा है. अब तक दो लाख 12 हजार करोड़ से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों को हो चुका है.


छपरौली चीनी मिल का नवीनीकरण: सीएम ने कहा कि चौधरी साहब की कर्मभूमि छपरौली की चीनी मिल का नवीनीकरण व पुनरुद्धार भी डबल इंजन की सरकार ने ही किया है. उनके सपनों को साकार करने के लिए डबल इंजन की सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. किसानों, प्रदेश व देश के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयास व कार्यों के लिए स्मरण करते हुए सीएम ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की स्मृतियों को नमन किया.


इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री जेपीएस राठौर, राज्यमंत्री केपी मलिक, विधायक जय प्रताप सिंह, नीरज बोरा आदि मौजूद रहे. वहीं, आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

यह भी पढ़ें: आज भारत को टेढ़ी नजरें करके देखने की हिम्मत किसी में नहीं : योगी आदित्यनाथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.