ETV Bharat / state

FLOOD IN UTTAR PRADESH: बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत के लिए 24 घंटे एक्टिव रहें टीमें: सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को टीम-9 की बैठक में कोविड-19 की समीक्षा के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बाढ़ की स्थिति पर सतत नजर बनाए रखने के साथ प्रभावित परिवारों को हर जरूरी मदद तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

सीएम योगी.
सीएम योगी.
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 2:18 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को बाढ़ की स्थिति पर सतत नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि प्रभावित जिलों की स्थिति के आकलन के लिए जलशक्ति मंत्री आज ही प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करें. नदियों के जलस्तर की सतत मॉनिटरिंग की जाए. इटावा, औरैया सहित सभी प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन टीमें 24×7 एक्टिव मोड में रहें. साथ ही सीएम ने नौकाएं, राहत सामग्री आदि के प्रबंध करने के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने कहा कि बाढ़, अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो. प्रभावित परिवारों को हर जरूरी मदद तत्काल उपलब्ध कराई जाए. अंतर विभागीय समन्वय के साथ अयोध्या के विकास कार्य में भी तेजी लाई जाए.

सीएम ने शुक्रवार को यहां टीम-9 की बैठक में कोविड-19 की समीक्षा के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि अयोध्या के समग्र विकास के कार्यों की गति तेज करने की आवश्यकता है. आवास विकास, नगर विकास, धर्मार्थ कार्य, पर्यटन आदि विभागों से संबंधित कार्यों के लिए धनराशि आवंटन में देरी न हो. प्राथमिकता के आधार तय चरणबद्ध ढंग से कार्यों को पूरा कराया जाए. अंतर्विभागीय समन्वय बनाया जाए. भूमि संबंधी प्रकरणों का त्वरित समाधान कराया जाए.

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के कारण असमय काल-कवलित हुए कर्मचारियों के परिजनों के साथ शासन की पूरी सहानुभूति है. उनके मृतक आश्रित संबंधी देय प्रकरणों को प्रत्येक दशा में अधिकतम एक सप्ताह के भीतर निस्तारित कर दिया जाए. मृतक आश्रित को नौकरी दी जानी हो अथवा आर्थिक सहायता अनुमन्य हो, एक सप्ताह में इन पर निर्णय ले लिया जाए. अन्यथा की दशा में संबंधित विभाग के शासन स्तर के शीर्ष अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी.

थाने और तहसील की होगी समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और राजस्व की कार्यप्रणाली को लेकर समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अपर मुख्य सचिव गृह एवं पुलिस महानिदेशक स्तर पर सभी सर्किल और थानों के और राजस्व विभाग द्वारा सभी तहसीलों की कार्यशैली की समीक्षा की जाए. जनता से हितों को प्रभावित करने वाले मामलों, लोगों की शिकायतों के निस्तारण आदि बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा करते हुए एक सप्ताह के भीतर मुख्यमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए.

282 ऑक्सीजन प्लांट शुरू

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से अब तक 552 में से 282 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं. 15 अगस्त तक सभी प्लांट की स्थापना की कार्यवाही संपन्न कर ली जाए. तकनीशियनों का यथोचित प्रशिक्षण शीघ्र पूरा कराया जाए. जिलाधिकारी निर्माणाधीन प्लांट के कार्यों का सतत निरीक्षण करते रहें.

दूसरी डोज जरूरी

सीएम ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीका-कवर अति उपयोगी है. कोविड के खिलाफ अब की लड़ाई में टीके का महत्ता स्वयं सिद्ध है. उत्तर प्रदेश एक मात्र राज्य है, जिसने अब तक 5 करोड़ 28 लाख 49 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. 4 करोड़ 46 लाख से अधिक लोगों ने वैक्सीन की एक डोज प्राप्त कर ली है. सेकेंड डोज के लिए विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है. जिन लोगों को दूसरी डोज लगाई जानी है, उनसे संवाद कर यथाशीघ्र टीका-कवर दिया जाए.

इसे भी पढे़ं- बाराबंकी: बाढ़ से लोग परेशान, कब होगा पीड़ितों का स्थायी समाधान

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को बाढ़ की स्थिति पर सतत नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि प्रभावित जिलों की स्थिति के आकलन के लिए जलशक्ति मंत्री आज ही प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करें. नदियों के जलस्तर की सतत मॉनिटरिंग की जाए. इटावा, औरैया सहित सभी प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन टीमें 24×7 एक्टिव मोड में रहें. साथ ही सीएम ने नौकाएं, राहत सामग्री आदि के प्रबंध करने के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने कहा कि बाढ़, अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो. प्रभावित परिवारों को हर जरूरी मदद तत्काल उपलब्ध कराई जाए. अंतर विभागीय समन्वय के साथ अयोध्या के विकास कार्य में भी तेजी लाई जाए.

सीएम ने शुक्रवार को यहां टीम-9 की बैठक में कोविड-19 की समीक्षा के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि अयोध्या के समग्र विकास के कार्यों की गति तेज करने की आवश्यकता है. आवास विकास, नगर विकास, धर्मार्थ कार्य, पर्यटन आदि विभागों से संबंधित कार्यों के लिए धनराशि आवंटन में देरी न हो. प्राथमिकता के आधार तय चरणबद्ध ढंग से कार्यों को पूरा कराया जाए. अंतर्विभागीय समन्वय बनाया जाए. भूमि संबंधी प्रकरणों का त्वरित समाधान कराया जाए.

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के कारण असमय काल-कवलित हुए कर्मचारियों के परिजनों के साथ शासन की पूरी सहानुभूति है. उनके मृतक आश्रित संबंधी देय प्रकरणों को प्रत्येक दशा में अधिकतम एक सप्ताह के भीतर निस्तारित कर दिया जाए. मृतक आश्रित को नौकरी दी जानी हो अथवा आर्थिक सहायता अनुमन्य हो, एक सप्ताह में इन पर निर्णय ले लिया जाए. अन्यथा की दशा में संबंधित विभाग के शासन स्तर के शीर्ष अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी.

थाने और तहसील की होगी समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और राजस्व की कार्यप्रणाली को लेकर समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अपर मुख्य सचिव गृह एवं पुलिस महानिदेशक स्तर पर सभी सर्किल और थानों के और राजस्व विभाग द्वारा सभी तहसीलों की कार्यशैली की समीक्षा की जाए. जनता से हितों को प्रभावित करने वाले मामलों, लोगों की शिकायतों के निस्तारण आदि बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा करते हुए एक सप्ताह के भीतर मुख्यमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए.

282 ऑक्सीजन प्लांट शुरू

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से अब तक 552 में से 282 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं. 15 अगस्त तक सभी प्लांट की स्थापना की कार्यवाही संपन्न कर ली जाए. तकनीशियनों का यथोचित प्रशिक्षण शीघ्र पूरा कराया जाए. जिलाधिकारी निर्माणाधीन प्लांट के कार्यों का सतत निरीक्षण करते रहें.

दूसरी डोज जरूरी

सीएम ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीका-कवर अति उपयोगी है. कोविड के खिलाफ अब की लड़ाई में टीके का महत्ता स्वयं सिद्ध है. उत्तर प्रदेश एक मात्र राज्य है, जिसने अब तक 5 करोड़ 28 लाख 49 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. 4 करोड़ 46 लाख से अधिक लोगों ने वैक्सीन की एक डोज प्राप्त कर ली है. सेकेंड डोज के लिए विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है. जिन लोगों को दूसरी डोज लगाई जानी है, उनसे संवाद कर यथाशीघ्र टीका-कवर दिया जाए.

इसे भी पढे़ं- बाराबंकी: बाढ़ से लोग परेशान, कब होगा पीड़ितों का स्थायी समाधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.