लखनऊ : हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर रविवार रात मिनी ट्रक और पिकअप की आमने-सामने से टक्कर हो गई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क दुर्घटना में हुई नौ लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
सीएम योगी ने जताया दुख-
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.
- सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों का उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.
- बता दें कि हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर रविवार रात मिनी ट्रक और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर हो गई.
- इस हादसे में पिकअप में सवार 9 लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
- आरोपी चालक मौके से मिनी ट्रक लेकर फरार हो गया.