लखनऊ: बजट सत्र शुरू होने से पहले बुधवार देर शाम सीएम योगी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर गंभीर विषयों पर चर्चा की. बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र कल यानी गुरुवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा. योगी सरकार सोमवार 22 फरवरी को वित्त वर्ष 2021-22 का वार्षिक बजट पेश करेगी.
राज्यपाल और सीएम के बीच हुई बातचीत
बुधवार देर शाम सीएम योगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने राजभवन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यूपी बजट 2021-22 के बारे में विस्तार से चर्चा की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सरकार की ओर से किए जा रहे कामकाज सहित तमाम अन्य विषयों की विस्तार से जानकारी दी. सीएम योगी ने राज्यपाल को एक पुस्तक भी भेंट की.
सरकार को सदन में घेरने का विपक्ष ने किया है दावा
विधानमंडल का बजट सत्र 18 फरवरी गुरुवार से शुरू हो रहा है. बजट के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होना है. अभिभाषण के दौरान विपक्षी सदस्यों के हंगामा करने के आसार हैं. सरकार को जनहित के मुद्दों पर घेरने का दाव विपक्षी दलों के नेता कह रहे हैं. राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध किए जाने के लिए विपक्षी सदस्यों की तरफ से संकेत भी दिए गए हैं.