लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री की राज्यपाल से इस मुलाकात को मौजूदा परिदृश्य से जोड़कर देखा जा रहा है.
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कभी भी आ सकता है. इसको लेकर प्रदेश की योगी सरकार पूरी गंभीरता से कानून व्यवस्था कायम रखने के प्रयास में लगी हुई है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में राज्यपाल को अवगत कराया है.