ETV Bharat / state

UP GIS 2023: नीदरलैंड के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर सीएम योगी बोले, यूपी में निवेश का मतलब भारत की अर्थव्यवस्था तेज करना - नीदरलैंड के उच्चायुक्त

पार्टनर कंट्री के तौर पर जुड़े नीदरलैंड (Netherland) के प्रतिनिधिमंडल से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मुलाकात करके उनका स्वागत किया. साथ ही उत्तर प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाओं का जिक्र किया.

Etv Bharat
UP GIS 2023
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 7:50 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जीआईएस-2023 से पार्टनर कंट्री के तौर पर जुड़े नीदरलैंड के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. भारत में नीदरलैंड के उच्चायुक्त मार्टिन वेन डेन बर्ग के नेतृत्व में आए डच प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी से उत्तर प्रदेश में अपने निवेश के अनुभव साझा किए. वहीं सीएम योगी ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश का मतलब भारत की अर्थव्यवस्था को तेज करना है.

सीएम योगी ने नीदरलैंड सरकार को आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि पार्टनर कंट्री के तौर पर जीआईएस-23 से नीदरलैंड के जुड़ने से हमारी सहभागिता और मजबूत होगी. इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश की अर्थव्यस्था आगे बढ़ेगी. उन्होंने उत्तर प्रदेश में व्याप्त असीम संभावनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे पास देश की 11 प्रतिशत भूमि है, लेकिन हम भारत के 20 प्रतिशत खाद्यान्न का उत्पादन करते हैं. फूड प्रोसेसिंग में उत्तर प्रदेश निवेश का सबसे अच्छा केंद्र है.

सीएम योगी ने कहा कि हमने प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में 23 लाख हेक्टेयर भूमि की अतिरिक्त सिंचन क्षमता को बढ़ाया है. गन्ना, आलू और दुग्ध के उत्पादन में देश में नंबर एक हैं. बेहतर कानून व्यवस्था, अच्छी कनेक्टिविटी और निर्बाध बिजली की उपलब्धता से उत्तर प्रदेश में निवेश का अच्छा माहौल बना है. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की सड़कों को बेहतर करने के लिए एफडीआर तकनीक को अपनाने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जिसे देश के अन्य राज्य भी अपना रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच एक्सप्रेस-वे के माध्यम से हमने प्रदेश के सभी हिस्सों को जोड़ा है. हमारी इंटर स्टेट कनेक्टिविटी बहुत बेहतर हुई है. आज उत्तर प्रदेश से किसी भी राज्य में जाना और आना बहुत आसान और सुविधाजनक है. उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि यहां कम्पनियों का निवेश सुरक्षित रहेगा और हमारी सरकार उन्हें पूरा सहयोग देगी.

मार्टिन वेन डेन बर्ग बोले, नीदरलैंड की और कम्पनियां उत्तर प्रदेश में निवेश को इच्छुक
नीदरलैंड के उच्चायुक्त मार्टिन वेन डेन बर्ग ने जीआईएस-23 के आयोजन पर मुख्यमंत्री को बधाई दी. उन्होंने कहा कि निवेशक सम्मेलन बहुत ही प्रभावी है. यह सम्मेलन निवेशकों को यूपी में निवेश करने के लिए आकर्षित करने में सफल रहा है. डच कम्पनियों के प्रतिनिधियों से परिचय कराते हुए नीदरलैंड के उच्चायुक्त ने कहा कि खाद्य, ऊर्जा, मैनुफैक्चरिंग सेक्टर में उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं. नीदरलैंड की कम्पनियों को सरकार की तरफ से मिले सहयोग पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि आने वाले समय में नीदरलैंड की और कम्पनियां उत्तर प्रदेश में निवेश को इच्छुक हैं.

ये भी पढ़ेंः Global Investors Summit 2023 : केंद्रीय परिवहन मंत्री ने दिखाया हवा में उड़ने वाली बस का सपना

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जीआईएस-2023 से पार्टनर कंट्री के तौर पर जुड़े नीदरलैंड के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. भारत में नीदरलैंड के उच्चायुक्त मार्टिन वेन डेन बर्ग के नेतृत्व में आए डच प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी से उत्तर प्रदेश में अपने निवेश के अनुभव साझा किए. वहीं सीएम योगी ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश का मतलब भारत की अर्थव्यवस्था को तेज करना है.

सीएम योगी ने नीदरलैंड सरकार को आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि पार्टनर कंट्री के तौर पर जीआईएस-23 से नीदरलैंड के जुड़ने से हमारी सहभागिता और मजबूत होगी. इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश की अर्थव्यस्था आगे बढ़ेगी. उन्होंने उत्तर प्रदेश में व्याप्त असीम संभावनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे पास देश की 11 प्रतिशत भूमि है, लेकिन हम भारत के 20 प्रतिशत खाद्यान्न का उत्पादन करते हैं. फूड प्रोसेसिंग में उत्तर प्रदेश निवेश का सबसे अच्छा केंद्र है.

सीएम योगी ने कहा कि हमने प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में 23 लाख हेक्टेयर भूमि की अतिरिक्त सिंचन क्षमता को बढ़ाया है. गन्ना, आलू और दुग्ध के उत्पादन में देश में नंबर एक हैं. बेहतर कानून व्यवस्था, अच्छी कनेक्टिविटी और निर्बाध बिजली की उपलब्धता से उत्तर प्रदेश में निवेश का अच्छा माहौल बना है. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की सड़कों को बेहतर करने के लिए एफडीआर तकनीक को अपनाने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जिसे देश के अन्य राज्य भी अपना रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच एक्सप्रेस-वे के माध्यम से हमने प्रदेश के सभी हिस्सों को जोड़ा है. हमारी इंटर स्टेट कनेक्टिविटी बहुत बेहतर हुई है. आज उत्तर प्रदेश से किसी भी राज्य में जाना और आना बहुत आसान और सुविधाजनक है. उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि यहां कम्पनियों का निवेश सुरक्षित रहेगा और हमारी सरकार उन्हें पूरा सहयोग देगी.

मार्टिन वेन डेन बर्ग बोले, नीदरलैंड की और कम्पनियां उत्तर प्रदेश में निवेश को इच्छुक
नीदरलैंड के उच्चायुक्त मार्टिन वेन डेन बर्ग ने जीआईएस-23 के आयोजन पर मुख्यमंत्री को बधाई दी. उन्होंने कहा कि निवेशक सम्मेलन बहुत ही प्रभावी है. यह सम्मेलन निवेशकों को यूपी में निवेश करने के लिए आकर्षित करने में सफल रहा है. डच कम्पनियों के प्रतिनिधियों से परिचय कराते हुए नीदरलैंड के उच्चायुक्त ने कहा कि खाद्य, ऊर्जा, मैनुफैक्चरिंग सेक्टर में उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं. नीदरलैंड की कम्पनियों को सरकार की तरफ से मिले सहयोग पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि आने वाले समय में नीदरलैंड की और कम्पनियां उत्तर प्रदेश में निवेश को इच्छुक हैं.

ये भी पढ़ेंः Global Investors Summit 2023 : केंद्रीय परिवहन मंत्री ने दिखाया हवा में उड़ने वाली बस का सपना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.