लखनऊ : पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती के उपलक्ष में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के सरकारी सहायता संबद्ध तकनीकी संस्थानों एवं तकनीकी विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता सुधार हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 200 करोड़ की योजना शुरू की गई. योजना की सफलता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा इस योजना का द्वितीय फेज शुरू किया गया है. जिसके अंतर्गत 100 करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. द्वितीय फेज की योजना का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत संस्थानों एवं तकनीकी विश्वविद्यालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है.
द्वितीय फेज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय गुणवत्ता सुधार योजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्य
1. इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ में छात्रावास का निर्माण
2. बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी झांसी में 100 छात्र क्षमता के छात्रावास का निर्माण
3. उत्तर प्रदेश टैक्सटाइल टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट कानपुर में ट्यूटोरियल कक्षों का निर्माण
4. फैकेल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एकेटीयू लखनऊ में संस्थान के उपयोग हेतु फर्नीचर, पर्यावरण प्रयोगशाला का उच्चीकरण, फोटोग्राफी लैब का उच्चीकरण, पुस्तकालय का विस्तार, बम्बू मिशन केंद्र की स्थापना
5. राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा में मेस संबंधी छात्र सुविधाओं हेतु, संस्थान के उपयोग हेतु फर्नीचर
6. राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बिजनौर में संस्थान के उपयोग हेतु फर्नीचर
7. राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज आजमगढ़ में संस्थान के लिए फर्नीचर आईटी मैकेनिकल एवं सिविल इंजीनियरिंग हेतु कंप्यूटर लैब
8. राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर में छात्रावास निर्माण, संस्थान के लिए फर्नीचर, प्रयोगशाला में सिविल कार्य
9. राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कन्नौज में 100 छात्र क्षमता के छात्रावास का निर्माण
10. राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मैनपुरी में छात्रावास निर्माण, कंप्यूटर सेंटर एवं फर्नीचर, सेंटर फॉर एक्सीलेंस रिन्यूएबल एनर्जी
11. राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में छात्रावास निर्माण, स्वास्थ्य रक्षा केंद्र की स्थापना, प्रयोगशाला उपकरण
12. उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एकेटीयू लखनऊ में अनुपयोगी बात अनुकूलन प्रणाली बाय-बैक के साथ बदला जाना
13. सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज एकेटीयू लखनऊ में छात्रावासों से संबंधित फर्नीचर एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं
14. मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी गोरखपुर में छात्रावास का निर्माण
15. हरकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी कानपुर में 100 छात्र क्षमता के छात्रावास का निर्माण
16. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडिकैप्ड कानपुर में महिला छात्रावास का निर्माण