लखनऊ: सीएम योगी ने आज राजधानी लखनऊ में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 'दस्तक' और विशेष जेई टीकाकरण अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश के कई मंत्री व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
इस मौके पर सीएम योगी ने कार्यक्रम में लगे विभिन्न स्टॉलों, 'दस्तक' अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, संचारी रोग, पशुपालन विभाग, जल जीवन मिशन, हरित महिला स्वयं सहायता, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा मातृत्व योजना और गोद भराई योजना के स्टालों का भ्रमण किया. वहीं स्टॉल भ्रमण के बाद मुख्यमंत्री ने विकलांग बच्चों को ट्राई साइकिल और स्टिक भी बांटी.
इसे भी पढ़ें: आज से बदल गए यह नियम, जो डालेंगे आपकी जेब पर सीधा असर
इस दौरान नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि, सरकार द्वारा चलाई जा रही संचारी रोग नियंत्रण अभियान 'दस्तक' और जेई टीकाकरण अभियान से संचारी रोग से होने वाले मृत्यु दर में 90 प्रतिशत की गिरावट आई है. इन अभियानों में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और नगर विकास विभाग सभी ने मिलकर काम किया है. उन्होंने कहा कि, हम आशा करते हैं यदि इसी तरह सभी विभाग मिलकर काम करते रहे तो आने वाले दिनों में संचारी रोग से होने वाली मृत्यु का आंकड़ा शून्य हो जाएगा.