ETV Bharat / state

धान खरीद में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाईः सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक कर धान खरीद और किसान प्रदर्शन की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की अगर धान की खरीद में लापरवाही की जाती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

author img

By

Published : Nov 23, 2020, 7:25 PM IST

अधिकारियों के साथ बैठक करते सीएम योगी.
अधिकारियों के साथ बैठक करते सीएम योगी.

लखनऊः प्रदेश में धान खरीद में अगर कोई लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े शब्दों में यह निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में यदि किसानों को किसी भी प्रकार से असुविधा हुई तो अधिकारियों की खैर नहीं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आलू-प्याज समेत अन्य चीजों की कीमतों पर लगाम कसने के भी निर्देश दिए हैं.

अधिकारी केंद्रों का करें निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि धान क्रय केंद्रों पर किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा न हो. उन्होंने अधिकारियों को धान खरीद प्रक्रिया की गहन जांच करने तथा क्रय केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. ज्ञात हो कि प्रदेश के कुछ जिलों में धान की खरीद नहीं होने की वजह से किसानों ने प्रदर्शन किया है.

जिलाधिकारी की जवाबदेही
किसानों के प्रदर्शन पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इसमें जिलाधिकारी की जवाबदेही होगी. इसलिए वह हर केंद्र पर नजर रखें और यदि कोई कर्मचारी गड़बड़ी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. ताकि किसानों को कोई असुविधा न होने पाए.

बुंदेलखंड के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड क्षेत्र के किसानों को मूंगफली की फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जनता को आलू-प्याज सहित आवश्यक खाद्य सामग्री उचित मूल्य पर मिले. इस संबंध में सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश देते हुए कहा कि जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

लखनऊः प्रदेश में धान खरीद में अगर कोई लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े शब्दों में यह निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में यदि किसानों को किसी भी प्रकार से असुविधा हुई तो अधिकारियों की खैर नहीं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आलू-प्याज समेत अन्य चीजों की कीमतों पर लगाम कसने के भी निर्देश दिए हैं.

अधिकारी केंद्रों का करें निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि धान क्रय केंद्रों पर किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा न हो. उन्होंने अधिकारियों को धान खरीद प्रक्रिया की गहन जांच करने तथा क्रय केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. ज्ञात हो कि प्रदेश के कुछ जिलों में धान की खरीद नहीं होने की वजह से किसानों ने प्रदर्शन किया है.

जिलाधिकारी की जवाबदेही
किसानों के प्रदर्शन पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इसमें जिलाधिकारी की जवाबदेही होगी. इसलिए वह हर केंद्र पर नजर रखें और यदि कोई कर्मचारी गड़बड़ी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. ताकि किसानों को कोई असुविधा न होने पाए.

बुंदेलखंड के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड क्षेत्र के किसानों को मूंगफली की फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जनता को आलू-प्याज सहित आवश्यक खाद्य सामग्री उचित मूल्य पर मिले. इस संबंध में सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश देते हुए कहा कि जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.