लखनऊ: वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की जयंती के अवसर पर सीएम योगी ने में चौक स्टेडियम में निर्मित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का लोकार्पण कर उसका नामकरण लालजी टंड के नाम पर किया है. इसके बाद लालजी टंडन फाउंडेशन के तत्वाधान में चौक स्टेडियम लालजी टंडन बहुउद्देशीय हॉल प्रांगण में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
पार्षद अनुराग मिश्रा के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने हैंडबॉल, हॉकी ,फुटबॉल, कबड्डी, कुश्ती, योगा व ताइक्वांडो के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह और अनुदान राशि देकर सम्मानित किया. इस दौरान संस्कार, अभिराज, खुशी राठौर ,मनीषा त्रिपाठी, उमा ,अर्पिता, शिवानी, अतुल, विमल, रोहन, मुकेश ,शहजाद व शिवम वर्मा का सम्मान हुआ.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ विश्वविद्यालय की डिस्पेंसरी में अब तो दवा उपलब्ध करा दो ' सरकार '
कार्यक्रम में स्टेडियम इंचार्ज संजीव सिंह, डॉक्टर उमंग खन्ना, प्रवीण गर्ग, संजय त्रिवेदी ,ईशान अवस्थी, शिवम भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम का संचालन जिला फुटबॉल संघ सचिव कन्हैया लाल ने किया.