लखनऊ: आरोग्य भारती का 2 दिवसीय वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन 8 और 9 अक्टूबर, 2022 को लखनऊ के सीएमएस परिसर में आयोजित किया गया. जहां मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरूआत की.
लखनऊ के कृष्णानगर में स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल ऑडिटोरियम में आयोजित अधिवेशन में आरोग्य भारती संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पंडित ने मोमेंटो भेट कर मुख्यमंत्री योगी का स्वागत किया. कार्यक्रम में आयुष मंत्री दया शंकर, सर संघ कार्यवाह मनमोहन वैध, शिक्षा विद जगदीश गांधी, राकेश पंडित के अलावा 700 पदाधिकारी उपस्थित रहे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पंडित ने बताया कि आरोग्य भारती संगठन स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने वाली स्वयं सेवी संगठन है. इसकी स्थापना वर्ष 2002 में की गई थी. तब से यह संगठन लगातार कार्य कर रहा है. समाज के बीमार लोगों को रोग मुक्त करना आरोग्य भारती का मुख्य कार्य है.
वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉक्टर मनमोहन वैद्य ने कहा कि भारत मे रहने वाले सभी धर्मों के लोगों को अपने हिसाब से उपासना करने की अनुमति है.
आरोग्य भारती का 2 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 8 और 9 अक्टूबर को अधिवेशन संपन्न होगा. अधिवेशन में देश के विभिन्न प्रांतों से सैकड़ों प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
इसे भी पढे़ं- अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की स्वर्ण जयंती समारोह में पहुंचे सीएम योगी, खिलाड़ियों को किया सम्मानित