ETV Bharat / state

हर गांव का होगा अपना पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय: सीएम योगी - योजनाओं का लोकार्पण

सीएम योगी ने आज सात हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं को सम्मान देने का कार्य कर रही है. जिलों में महिलाओं के लिए पिंक सामुदायिक शौचालय भी बनाए गए हैं.

सीएम योगी
सीएम योगी
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 10:58 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और मनरेगा कन्वर्जेंस के अंतर्गत 7053.45 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. सीएम योगी ने 18 हजार 847 सामुदायिक शौचालय और 377 पंचायत भवनों का लोकार्पण किया. वहीं 35 हजार 58 सामुदायिक शौचालय और 21 हजार 414 पंचायत भवनों का शिलान्यास किया है.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि स्वच्छता के माध्यम से ही समाज को एक बेहतर दिशा दी जा सकती है. शौचालय नारी गरिमा व सुरक्षा से जुड़ा एक महत्वपूर्ण कार्य है इसीलिए शौचालय को इज्जत घर नाम दिया गया है.

इंसेफेलाइटिस से मौतों में 95 फीसद आई कमी
उन्होंने कहा कि स्वच्छता की कीमत क्या हो सकती है, इसका महत्व पूर्वी उत्तर प्रदेश में हमें देखने को मिला है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में इंसेफेलाइटिस से बड़ी संख्या में लोग काल कवलित हो जाते थे. इंसेफलाइटिस से होने वाली मौत के आंकड़ों में 95% की कमी आई है. इसमें स्वच्छ भारत मिशन के तहत कराए गए कार्यों का महत्वपूर्ण योगदान है.

यूपी में दो करोड़ 61 लाख शौचालय
उत्तर प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत दो करोड़ 61 लाख से अधिक व्यक्तिगत शौचालय बनाए गए हैं. इस तरह प्रदेश सरकार ने निर्धारित समय से पहले उत्तर प्रदेश को ओडीएफ मुक्त करने का कार्य भी किया है.

59 हजार महिलाओं को मिलेगा रोजगार
सीएम योगी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनने वाले शौचालय रोजगार का महत्वपूर्ण माध्यम भी हैं. प्रदेश में लगभग 59 हजार ग्राम पंचायतें हैं. इन पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनाए जा रहे हैं. सामुदायिक शौचालय में साफ-सफाई के लिए महिला स्वयं सहायता समूह में से किसी एक महिला का चयन किया जाएगा. प्रत्येक महिला को इसके लिए छह हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा, इससे पहले योगी सरकार 58 हजार बैंकिंग सखी की तैनाती का निर्णय ले चुकी है.

यूपी में 43 प्रतिशत महिला ग्राम प्रधान
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं को सम्मान देने का कार्य कर रही है. जिलों में महिलाओं के लिए पिंक सामुदायिक शौचालय भी बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश में 43% महिला ग्राम प्रधान है. यह प्रदेश में महिलाओं की प्रगति की सोच को दर्शाता है.

देश में शिखर पर यूपी के ये जिले
ज्ञातव्य है कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान में प्रयागराज, हरदोई और फतेहपुर को देश में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही सामुदायिक शौचालय निर्माण में बरेली एवं अलीगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर पहला एवं दूसरा स्थान मिला है.

वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, योगी सरकार के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी संबोधित किया.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और मनरेगा कन्वर्जेंस के अंतर्गत 7053.45 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. सीएम योगी ने 18 हजार 847 सामुदायिक शौचालय और 377 पंचायत भवनों का लोकार्पण किया. वहीं 35 हजार 58 सामुदायिक शौचालय और 21 हजार 414 पंचायत भवनों का शिलान्यास किया है.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि स्वच्छता के माध्यम से ही समाज को एक बेहतर दिशा दी जा सकती है. शौचालय नारी गरिमा व सुरक्षा से जुड़ा एक महत्वपूर्ण कार्य है इसीलिए शौचालय को इज्जत घर नाम दिया गया है.

इंसेफेलाइटिस से मौतों में 95 फीसद आई कमी
उन्होंने कहा कि स्वच्छता की कीमत क्या हो सकती है, इसका महत्व पूर्वी उत्तर प्रदेश में हमें देखने को मिला है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में इंसेफेलाइटिस से बड़ी संख्या में लोग काल कवलित हो जाते थे. इंसेफलाइटिस से होने वाली मौत के आंकड़ों में 95% की कमी आई है. इसमें स्वच्छ भारत मिशन के तहत कराए गए कार्यों का महत्वपूर्ण योगदान है.

यूपी में दो करोड़ 61 लाख शौचालय
उत्तर प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत दो करोड़ 61 लाख से अधिक व्यक्तिगत शौचालय बनाए गए हैं. इस तरह प्रदेश सरकार ने निर्धारित समय से पहले उत्तर प्रदेश को ओडीएफ मुक्त करने का कार्य भी किया है.

59 हजार महिलाओं को मिलेगा रोजगार
सीएम योगी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनने वाले शौचालय रोजगार का महत्वपूर्ण माध्यम भी हैं. प्रदेश में लगभग 59 हजार ग्राम पंचायतें हैं. इन पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनाए जा रहे हैं. सामुदायिक शौचालय में साफ-सफाई के लिए महिला स्वयं सहायता समूह में से किसी एक महिला का चयन किया जाएगा. प्रत्येक महिला को इसके लिए छह हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा, इससे पहले योगी सरकार 58 हजार बैंकिंग सखी की तैनाती का निर्णय ले चुकी है.

यूपी में 43 प्रतिशत महिला ग्राम प्रधान
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं को सम्मान देने का कार्य कर रही है. जिलों में महिलाओं के लिए पिंक सामुदायिक शौचालय भी बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश में 43% महिला ग्राम प्रधान है. यह प्रदेश में महिलाओं की प्रगति की सोच को दर्शाता है.

देश में शिखर पर यूपी के ये जिले
ज्ञातव्य है कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान में प्रयागराज, हरदोई और फतेहपुर को देश में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही सामुदायिक शौचालय निर्माण में बरेली एवं अलीगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर पहला एवं दूसरा स्थान मिला है.

वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, योगी सरकार के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.