ETV Bharat / state

सीएम योगी ने टीम-9 के साथ की समीक्षा बैठक, वृक्षारोपण के फायदे गिनाए - टीम 9 से समीक्षा बैठक

सीएम योगी ने बुधवार को उच्च स्तरीय टीम-9 के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना वॉरियर्स के परिजनों के लिए आर्थिक राहत व अन्य सहायता संबंधी आवेदनों की जनपद वार समीक्षा की गई. सीएम योगी बैठक के दौरान वृक्षारोपण के फायदे भी गिनाए.

सीएम योगी
सीएम योगी
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 10:57 PM IST

लखनऊ : सीएम योगी ने बुधवार को उच्च स्तरीय टीम-9 के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना वॉरियर्स के परिजनों के लिए आर्थिक राहत व अन्य सहायता संबंधी आवेदनों की जनपद वार समीक्षा की गई. बैठक में सीएम योगी ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स से संबंधित आवेदन जिन जनपदो में लंबित पाए जाएंगे, उन जनपदों में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने कहा कि यह संवेदनशील विषय है. ऐसे मामलों को मानवता के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी.

बता दें, कि व्यवस्थाओं की उदासीनता और अवस्थापना सुविधाओं के अभाव में प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के 40 से अधिक पैरामेडिकल प्रशिक्षण केंद्र वर्ष 1989 से बंद थे. युवाओं की जरूरत को देखते हुए सभी जरूरी अवस्थापना सुविधाओं को उपलब्ध कराने के साथ राज्य सरकार इनका दोबारा संचालन शुरू करा रही है. 15 जुलाई से 9 नर्सिंग स्कूल शुरू होने जा रहे हैं, जबकि अगस्त माह में 35 एएनएम ट्रेनिंग सेंटरों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा. नर्सिंग व पैरामेडिकल के क्षेत्र में अच्छा कॅरियर है. हर संस्थान में मानकों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा.


वृक्षारोपण अभियान पर हुई चर्चा
सीएम योगी ने टीम-9 की बैठक में वृक्षारोपण अभियान को लेकर चर्चा की. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश वासियों के योगदान का फल है कि इस वर्ष 'वृक्षारोपण जन आन्दोलन' के पहले दिन 25 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य पूर्ण हो गया. दूसरे दिन अब तक ढाई करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं. इस शुभ कार्य में सहभागी सभी लोगों को हार्दिक बधाई. उन्होंने कहा कि इन पौधों की सुरक्षा करना भी हमारी ही जिम्मेदारी है. उत्तर प्रदेश पर प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा रही है. तमाम वनस्पतियों में औषधीय गुण होते हैं. जैसे आंवला तो औषधि है, जामुन की गुठली तक उपयोगी होती है.

अजवाइन उदर विकार के निदान में सहायक है. सभी में कुछ न कुछ गुण हैं. पौधारोपण करते समय ऐसी वनस्पतियों का रोपण किया जाना चाहिए. सीएम ने कहा कि प्रदेश के बदले औद्योगिक माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में देश-दुनिया के उद्यमी उत्तर प्रदेश में निवेश कर रहे हैं. उद्योग जगत की जरूरतों के मुताबिक नई औद्योगिक नीति, नई इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल नीति और बेहतर वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक नीति तैयार की जाएगी. आवश्यकतानुसार संशोधित व नवीन नीतियों को तैयार करते समय उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से भी परामर्श किया जाएगा.

इसे पढ़ें- सीएम योगी बोले, मंदिरों से कोई भूखा न जाए, बच्चों को मिले वैदिक ज्ञान

लखनऊ : सीएम योगी ने बुधवार को उच्च स्तरीय टीम-9 के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना वॉरियर्स के परिजनों के लिए आर्थिक राहत व अन्य सहायता संबंधी आवेदनों की जनपद वार समीक्षा की गई. बैठक में सीएम योगी ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स से संबंधित आवेदन जिन जनपदो में लंबित पाए जाएंगे, उन जनपदों में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने कहा कि यह संवेदनशील विषय है. ऐसे मामलों को मानवता के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी.

बता दें, कि व्यवस्थाओं की उदासीनता और अवस्थापना सुविधाओं के अभाव में प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के 40 से अधिक पैरामेडिकल प्रशिक्षण केंद्र वर्ष 1989 से बंद थे. युवाओं की जरूरत को देखते हुए सभी जरूरी अवस्थापना सुविधाओं को उपलब्ध कराने के साथ राज्य सरकार इनका दोबारा संचालन शुरू करा रही है. 15 जुलाई से 9 नर्सिंग स्कूल शुरू होने जा रहे हैं, जबकि अगस्त माह में 35 एएनएम ट्रेनिंग सेंटरों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा. नर्सिंग व पैरामेडिकल के क्षेत्र में अच्छा कॅरियर है. हर संस्थान में मानकों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा.


वृक्षारोपण अभियान पर हुई चर्चा
सीएम योगी ने टीम-9 की बैठक में वृक्षारोपण अभियान को लेकर चर्चा की. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश वासियों के योगदान का फल है कि इस वर्ष 'वृक्षारोपण जन आन्दोलन' के पहले दिन 25 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य पूर्ण हो गया. दूसरे दिन अब तक ढाई करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं. इस शुभ कार्य में सहभागी सभी लोगों को हार्दिक बधाई. उन्होंने कहा कि इन पौधों की सुरक्षा करना भी हमारी ही जिम्मेदारी है. उत्तर प्रदेश पर प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा रही है. तमाम वनस्पतियों में औषधीय गुण होते हैं. जैसे आंवला तो औषधि है, जामुन की गुठली तक उपयोगी होती है.

अजवाइन उदर विकार के निदान में सहायक है. सभी में कुछ न कुछ गुण हैं. पौधारोपण करते समय ऐसी वनस्पतियों का रोपण किया जाना चाहिए. सीएम ने कहा कि प्रदेश के बदले औद्योगिक माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में देश-दुनिया के उद्यमी उत्तर प्रदेश में निवेश कर रहे हैं. उद्योग जगत की जरूरतों के मुताबिक नई औद्योगिक नीति, नई इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल नीति और बेहतर वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक नीति तैयार की जाएगी. आवश्यकतानुसार संशोधित व नवीन नीतियों को तैयार करते समय उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से भी परामर्श किया जाएगा.

इसे पढ़ें- सीएम योगी बोले, मंदिरों से कोई भूखा न जाए, बच्चों को मिले वैदिक ज्ञान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.