ETV Bharat / state

पुलिस आयुक्तों को सीएम योगी ने वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम दिए दिशा निर्देश - lucknow police commissioner

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के चार जिलों में लागू पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली की समीक्षा की. वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी पुलिस आयुक्तों को सीएम ने दिशा निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि चारों जिले में कानून व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए. अधिकारियों को जनता के बीच रहना चाहिए.

सीएम योगी वीडियो कांफ्रेंसिंग
सीएम योगी वीडियो कांफ्रेंसिंग
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 2:44 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश के चारों पुलिस कमिश्नरेट वाले जनपदों के पुलिस आयुक्तों से वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सख्त और प्रभावी कानून व्यवस्था लागू करने के लिए के लिए प्रयासरत है. इसी को देखते हुए प्रदेश के 04 महानगरों में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली सामान्य पुलिसिंग से अलग है. इस प्रणाली में अधिकारियों के पास न्यायिक दायित्व भी होते हैं. पुलिस अधिकारियों की बड़ी भूमिका को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि चारों महानगरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू किए जाने से जनहित में व्यापक सकारात्मक प्रभाव दिखने भी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने पुलिस आयुक्तों को दिए यह निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, कानपुर नगर, वाराणसी की पुलिस कमिश्नर प्रणाली की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान सभी पुलिस आयुक्तों ने अपने कार्यक्षेत्र में पुलिस कमिश्नर प्रणाली के कार्यो के लिए कार्यालयों की स्थापना, पुलिस थानों और पुलिस चैकियों की स्थापना एवं पुनर्गठन, पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों की तैनाती, अपराध नियंत्रण तथा कानून व्यवस्था की स्थिति पर जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि चारों महानगरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए मानव संसाधन की पूरी व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर, अपर पुलिस कमिश्नर, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आदि अधिकारियों के कार्यालय और आवास उनके कार्यक्षेत्रों में ही बनाए जाएं, जिससे क्षेत्र की जनता अधिकारियों तक आसानी से पहुंच सके. मुख्यमंत्री ने लखनऊ ग्रामीण में अपर पुलिस अधीक्षक तैनात करने के लिए निर्देश भी दिए.

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी का अपना गोत्र बताना उनकी राजनीतिक मजबूरी: मोहसिन रजा

अपराध मुक्त शहर बनाने पर सीएम ने दिया जोर

मुख्यमंत्री ने पुलिस कमिश्नर प्रणाली के चारों महानगरों में सेफ सिटी व्यवस्था को लागू करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चारों महानगरों में कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर को तेजी से सक्रिय किया जाए. महिलाओं की सुरक्षा पर सीएम ने कहा कि मिशन शक्ति को लेकर पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली में विशेष प्रयास किए जाने चाहिए. यह सुनिश्चित किया जाए कि पुलिस कमिश्नरेट में प्रत्येक महिला अपने आपको सुरक्षित महसूस करे. उन्होंने प्रभावी पुलिसिंग के लिए व्यस्त बाजारों में पेट्रोलिंग, स्थानीय प्रशासन, व्यावसायिक संस्थानों, शैक्षिक संस्थानों तथा अन्य सामाजिक संस्थानों के साथ संवाद और तालमेल बनाकर सहयोग प्राप्त करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली एक बड़ा बदलाव है, लोगों को इस बदलाव का सुखद अहसास होना चाहिए. कोई जब इस क्षेत्र में प्रवेश करे तो उसे अनुभव होना चाहिए कि वह किसी विशिष्ट क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है. चारों कमिश्नरेट बेहतर पुलिसिंग के लिए मानक प्रस्तुत करें. पुलिस कमिश्नरेट एरिया में फायर फाइटिंग के आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जाएं. स्थानीय विकास प्राधिकरण इस कार्य में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम और सारनाथ जैसे विशेष महत्व के क्षेत्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए.

सभी बड़े अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अनवीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एम0एस0एम0ई0 नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल, पुलिस महानिदेशक हितेश सी0 अवस्थी, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार तथा सूचना निदेशक श्री शिशिर उपस्थित थे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश के चारों पुलिस कमिश्नरेट वाले जनपदों के पुलिस आयुक्तों से वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सख्त और प्रभावी कानून व्यवस्था लागू करने के लिए के लिए प्रयासरत है. इसी को देखते हुए प्रदेश के 04 महानगरों में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली सामान्य पुलिसिंग से अलग है. इस प्रणाली में अधिकारियों के पास न्यायिक दायित्व भी होते हैं. पुलिस अधिकारियों की बड़ी भूमिका को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि चारों महानगरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू किए जाने से जनहित में व्यापक सकारात्मक प्रभाव दिखने भी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने पुलिस आयुक्तों को दिए यह निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, कानपुर नगर, वाराणसी की पुलिस कमिश्नर प्रणाली की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान सभी पुलिस आयुक्तों ने अपने कार्यक्षेत्र में पुलिस कमिश्नर प्रणाली के कार्यो के लिए कार्यालयों की स्थापना, पुलिस थानों और पुलिस चैकियों की स्थापना एवं पुनर्गठन, पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों की तैनाती, अपराध नियंत्रण तथा कानून व्यवस्था की स्थिति पर जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि चारों महानगरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए मानव संसाधन की पूरी व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर, अपर पुलिस कमिश्नर, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आदि अधिकारियों के कार्यालय और आवास उनके कार्यक्षेत्रों में ही बनाए जाएं, जिससे क्षेत्र की जनता अधिकारियों तक आसानी से पहुंच सके. मुख्यमंत्री ने लखनऊ ग्रामीण में अपर पुलिस अधीक्षक तैनात करने के लिए निर्देश भी दिए.

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी का अपना गोत्र बताना उनकी राजनीतिक मजबूरी: मोहसिन रजा

अपराध मुक्त शहर बनाने पर सीएम ने दिया जोर

मुख्यमंत्री ने पुलिस कमिश्नर प्रणाली के चारों महानगरों में सेफ सिटी व्यवस्था को लागू करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चारों महानगरों में कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर को तेजी से सक्रिय किया जाए. महिलाओं की सुरक्षा पर सीएम ने कहा कि मिशन शक्ति को लेकर पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली में विशेष प्रयास किए जाने चाहिए. यह सुनिश्चित किया जाए कि पुलिस कमिश्नरेट में प्रत्येक महिला अपने आपको सुरक्षित महसूस करे. उन्होंने प्रभावी पुलिसिंग के लिए व्यस्त बाजारों में पेट्रोलिंग, स्थानीय प्रशासन, व्यावसायिक संस्थानों, शैक्षिक संस्थानों तथा अन्य सामाजिक संस्थानों के साथ संवाद और तालमेल बनाकर सहयोग प्राप्त करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली एक बड़ा बदलाव है, लोगों को इस बदलाव का सुखद अहसास होना चाहिए. कोई जब इस क्षेत्र में प्रवेश करे तो उसे अनुभव होना चाहिए कि वह किसी विशिष्ट क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है. चारों कमिश्नरेट बेहतर पुलिसिंग के लिए मानक प्रस्तुत करें. पुलिस कमिश्नरेट एरिया में फायर फाइटिंग के आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जाएं. स्थानीय विकास प्राधिकरण इस कार्य में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम और सारनाथ जैसे विशेष महत्व के क्षेत्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए.

सभी बड़े अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अनवीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एम0एस0एम0ई0 नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल, पुलिस महानिदेशक हितेश सी0 अवस्थी, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार तथा सूचना निदेशक श्री शिशिर उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.