ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामले देख सीएम योगी ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 6:12 PM IST

यूपी के सीएम योगी ने कोरोना को लेकर शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक की. सीएम का स्पष्ट निर्देश है कि कोरोना से जुड़े प्रोटोकाल का पालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए और कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर न निकले. उन्होंने सभी सरकारी और निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 हेल्प डेस्क को लेकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
अपर मुख्य सचिव गृह.

लखनऊ: यूपी में पिछले 24 घण्टे में 762 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 630 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रयासरत योगी सरकार ने बीते गुरूवार को एक दिन में अब तक सबसे अधिक 19 हजार 387 जांच करने का नया रिकॉर्ड बनाया है. कोरोना की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी ने कोविड से बचाव के संबंध में जागरूकता और संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास किए जाने पर बल दिया है.

सीएम का स्पष्ट निर्देश है कि कोरोना से जुड़े प्रोटोकाल का पालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए. कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर न निकले. कहीं पर भी भीड़ एकत्र न होने दी जाए. उन्होंने सभी सरकारी और निजी चिकित्सालय में कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक के दौरान निर्देश दिए कि कोविड, नॉन कोविड अस्पतालों के कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए. अस्पतालों से लगातार संवाद बनाकर चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जाए. सीएम योगी ने कहा कि रैपिड एंटीजन टेस्टिंग को बढ़ाने की आवश्यकता है. इस विधि को अपनाकर कम समय में सैंपल के जांच परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं. इसके साथ ही सीएम ने टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रयास के निर्देश भी दिए.

मेडिकल इन्फेक्शन रोकने पर दिया जोर
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मेडिकल इन्फेक्शन रोकने पर मुख्यमंत्री का बराबर जोर है. उन्होंने कहा कि मेडिकल इंफेक्शन रोकने के लिए चिकित्सा कर्मियों को सभी सावधानियों की जानकारी उपलब्ध कराई जाए. इसके लिए डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी रखा जाए. मेडिकल टीम को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए पीपीई किट, एन-95 मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर की व्यवस्था बनाए रखी जाए. पुलिस और पीएसी के जवानों को संक्रमण से बचाने के लिए सभी सावधानियां बरती जाएं.


कोविड के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सीएम योगी ने कहा कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में निगरानी समितियों को सक्रिय रखा जाए. स्क्रीनिंग टीम के माध्यम से मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य प्रभावी ढंग से किया जाए. इसके लिए टीम को इंफ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए जाएं. बाजारों और चौराहों में नियमित तौर पर पुलिस पेट्रोलिंग करे, जिससे कहीं भी भीड़ एकत्र न हो. सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन कराया जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि लोग मास्क का अवश्य उपयोग करें. मुख्यमंत्री ने वृद्धाश्रम, महिला संरक्षण गृह और बालगृह में अचानक चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आकाशीय बिजली की आपदा से सुरक्षित रखने के उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए. इस संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी भी लोगों को दी जाए. उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से दैवीय आपदा से होने वाली जनहानि को रोका जा सकेगा. साथ ही गोवंशों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिए जाने के भी निर्देश सीएम योगी ने दिए हैं.

24 घंटे में 762 केस, टेस्टिंग क्षमता 19 हजार के पार
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में यूपी में 762 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इस समय प्रदेश में 6730 कोरोना के एक्टिव केस हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में 13 हजार 583 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. कोरोना संक्रमण से 630 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. इस समय आइसोलेशन वार्ड में 6,733 लोगों का इलाज किया जा रहा है. फैसिलिटी क्वारंटाइन में 5,993 मरीज रखे गए हैं, जिनके सैंपल लेकर जांच की जा रही है. बीते गुरूवार को प्रदेश में 19 हजार 387 टेस्ट किए गए हैं. टेस्टिंग में उत्तर प्रदेश ने यह नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. आकड़ों के मुताबिक अब तक यूपी में छह लाख 42 हजार 833 टेस्ट किए जा चुके हैं.

लखनऊ: यूपी में पिछले 24 घण्टे में 762 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 630 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रयासरत योगी सरकार ने बीते गुरूवार को एक दिन में अब तक सबसे अधिक 19 हजार 387 जांच करने का नया रिकॉर्ड बनाया है. कोरोना की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी ने कोविड से बचाव के संबंध में जागरूकता और संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास किए जाने पर बल दिया है.

सीएम का स्पष्ट निर्देश है कि कोरोना से जुड़े प्रोटोकाल का पालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए. कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर न निकले. कहीं पर भी भीड़ एकत्र न होने दी जाए. उन्होंने सभी सरकारी और निजी चिकित्सालय में कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक के दौरान निर्देश दिए कि कोविड, नॉन कोविड अस्पतालों के कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए. अस्पतालों से लगातार संवाद बनाकर चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जाए. सीएम योगी ने कहा कि रैपिड एंटीजन टेस्टिंग को बढ़ाने की आवश्यकता है. इस विधि को अपनाकर कम समय में सैंपल के जांच परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं. इसके साथ ही सीएम ने टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रयास के निर्देश भी दिए.

मेडिकल इन्फेक्शन रोकने पर दिया जोर
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मेडिकल इन्फेक्शन रोकने पर मुख्यमंत्री का बराबर जोर है. उन्होंने कहा कि मेडिकल इंफेक्शन रोकने के लिए चिकित्सा कर्मियों को सभी सावधानियों की जानकारी उपलब्ध कराई जाए. इसके लिए डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी रखा जाए. मेडिकल टीम को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए पीपीई किट, एन-95 मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर की व्यवस्था बनाए रखी जाए. पुलिस और पीएसी के जवानों को संक्रमण से बचाने के लिए सभी सावधानियां बरती जाएं.


कोविड के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सीएम योगी ने कहा कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में निगरानी समितियों को सक्रिय रखा जाए. स्क्रीनिंग टीम के माध्यम से मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य प्रभावी ढंग से किया जाए. इसके लिए टीम को इंफ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए जाएं. बाजारों और चौराहों में नियमित तौर पर पुलिस पेट्रोलिंग करे, जिससे कहीं भी भीड़ एकत्र न हो. सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन कराया जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि लोग मास्क का अवश्य उपयोग करें. मुख्यमंत्री ने वृद्धाश्रम, महिला संरक्षण गृह और बालगृह में अचानक चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आकाशीय बिजली की आपदा से सुरक्षित रखने के उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए. इस संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी भी लोगों को दी जाए. उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से दैवीय आपदा से होने वाली जनहानि को रोका जा सकेगा. साथ ही गोवंशों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिए जाने के भी निर्देश सीएम योगी ने दिए हैं.

24 घंटे में 762 केस, टेस्टिंग क्षमता 19 हजार के पार
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में यूपी में 762 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इस समय प्रदेश में 6730 कोरोना के एक्टिव केस हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में 13 हजार 583 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. कोरोना संक्रमण से 630 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. इस समय आइसोलेशन वार्ड में 6,733 लोगों का इलाज किया जा रहा है. फैसिलिटी क्वारंटाइन में 5,993 मरीज रखे गए हैं, जिनके सैंपल लेकर जांच की जा रही है. बीते गुरूवार को प्रदेश में 19 हजार 387 टेस्ट किए गए हैं. टेस्टिंग में उत्तर प्रदेश ने यह नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. आकड़ों के मुताबिक अब तक यूपी में छह लाख 42 हजार 833 टेस्ट किए जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.