ETV Bharat / state

'बाल सेवा योजना' की तर्ज पर निराश्रित महिलाओं के लिए योजना शुरू करेगी सरकार - निराश्रित महिलाओं के लिए योजना शुरू करेगी सरकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाल सेवा योजना की तर्ज पर कोविड के कारण निराश्रित हुईं महिलाओं के लिए भी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं. ये निर्देश सीएम योगी ने टीम-9 की बैठक में दिए हैं.

बाल सेवा योजना की तर्ज पर निराश्रित महिलाओं के लिए योजना शुरू करेगी सरकार
बाल सेवा योजना की तर्ज पर निराश्रित महिलाओं के लिए योजना शुरू करेगी सरकार
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 4:33 PM IST

लखनऊ: बाल सेवा योजना की तर्ज पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कोविड के कारण निराश्रित हुईं महिलाओं की मदद करने की योजना तैयार कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम-9 की बैठक में यह निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी ने बैठक के दौरान कहा कि कोरोना के कारण निराश्रित हुईं महिलाओं की आजीविका के लिए समुचित प्रबंध किया जाना आवश्यक है. निराश्रित महिलाओं के आर्थिक उन्‍नयन के लिए राज्य सरकार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराएगी.

मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग को 'मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना' की तर्ज पर ऐसी महिलाओं के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, निराश्रित महिला पेंशन के लिए अर्ह महिलाओं को पेंशन वितरण के लिए ब्लॉक/न्याय पंचायत स्तर पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएं. राजस्व विभाग द्वारा ऐसी महिलाओं को प्राथमिकता के साथ नियमानुसार पारिवारिक उत्तराधिकार लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों की जरूरतों, समस्याओं का त्वरित संज्ञान लिया जाए. इनके पारिवारिक विवादों का समाधान कराया जाए. इनके स्वास्थ्य की बेहतर ढंग से देखभाल की जानी चाहिए.

गंगा एक्सप्रेस-वे के कार्य में तेजी लाने के निर्देश
सीएम योगी ने कहा कि 'गंगा एक्सप्रेस वे' के लिए भूमि के क्रय सहित अन्य सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा किया जाए. यह सुखद है कि लोग परियोजना के लिए प्रशासन को प्रसन्नता के साथ भूमि उपलब्ध करा रहे हैं. अब तक 63 हजार 362 किसानों से 5,261 हेक्टेयर भूमि क्रय की जा चुकी है. यह भूमि परियोजना की कुल जरूरत की 80 फीसदी है. शेष 1,221 हेक्टेयर भूमि की खरीद प्राथमिकता के साथ की जाए.

बाढ़ से बचाव के निर्देश
नदियों के जलस्तर की सतत मॉनीटरिंग की जाए. वर्तमान में लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बाराबंकी सहित छह जिले अतिवृष्टि से प्रभावित हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन टीमों को 24×7 एक्टिव मोड में रखा जाए. बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में देर न हो. प्रभावित परिवारों को हर जरूरी मदद तत्काल उपलब्ध कराई जाए.

डीजीपी के अंतिम दिन पर सीएम ने दी शुभकामनाएं
सीएम ने कहा कि पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी आज 36 वर्षों का कार्यकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं. आईपीएस अधिकारी के रूप में आपने अपनी लंबी सेवावधि के दौरान एक अच्छे नेतृत्वकर्ता, तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में देश-प्रदेश की सेवा की है. कोविड की विभीषिका के बीच आपने उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया की महती जिम्मेदारी का निर्वहन किया. इस अवधि में पुलिस के मानवीय पक्ष ने पूरे देश को प्रभावित किया. कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 के महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में भी आपकी भूमिका सराहनीय रही. टीम-9 के सभी सदस्य जीवन की नवीन पारी के लिए आपको शुभकामनाएं ज्ञापित करते हैं.

सीएम ने रेणुका कुमार की भी की सराहना
मुख्यमंत्री ने कहा कि टीम-9 की एक महत्वपूर्ण सदस्य अपर मुख्य सचिव राजस्व व बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रही हैं. टीम-9 के सदस्य के रूप में आज उनका आखिरी कार्य दिवस है. उनके नेतृत्व में राजस्व विभाग ने वरासत अभियान का सफल क्रियान्वयन किया. पूरे देश में इसकी सराहना हुई. कोरोना काल में प्रवासी श्रमिकों की स्किल मैपिंग, क्वारंटाइन सेंटर एवं सामुदायिक किचन जैसे प्रबंधन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. बेसिक शिक्षा विभाग में उनके नेतृत्‍व में सुधारात्‍मक कार्य हुए हैं. टीम-9 की ओर से उन्हें नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं.

इसे भी पढ़ें:UP के नए मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी MBBS की 900 सीटें, छात्रों को मिलेंगे ज्यादा मौके

लखनऊ: बाल सेवा योजना की तर्ज पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कोविड के कारण निराश्रित हुईं महिलाओं की मदद करने की योजना तैयार कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम-9 की बैठक में यह निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी ने बैठक के दौरान कहा कि कोरोना के कारण निराश्रित हुईं महिलाओं की आजीविका के लिए समुचित प्रबंध किया जाना आवश्यक है. निराश्रित महिलाओं के आर्थिक उन्‍नयन के लिए राज्य सरकार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराएगी.

मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग को 'मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना' की तर्ज पर ऐसी महिलाओं के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, निराश्रित महिला पेंशन के लिए अर्ह महिलाओं को पेंशन वितरण के लिए ब्लॉक/न्याय पंचायत स्तर पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएं. राजस्व विभाग द्वारा ऐसी महिलाओं को प्राथमिकता के साथ नियमानुसार पारिवारिक उत्तराधिकार लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों की जरूरतों, समस्याओं का त्वरित संज्ञान लिया जाए. इनके पारिवारिक विवादों का समाधान कराया जाए. इनके स्वास्थ्य की बेहतर ढंग से देखभाल की जानी चाहिए.

गंगा एक्सप्रेस-वे के कार्य में तेजी लाने के निर्देश
सीएम योगी ने कहा कि 'गंगा एक्सप्रेस वे' के लिए भूमि के क्रय सहित अन्य सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा किया जाए. यह सुखद है कि लोग परियोजना के लिए प्रशासन को प्रसन्नता के साथ भूमि उपलब्ध करा रहे हैं. अब तक 63 हजार 362 किसानों से 5,261 हेक्टेयर भूमि क्रय की जा चुकी है. यह भूमि परियोजना की कुल जरूरत की 80 फीसदी है. शेष 1,221 हेक्टेयर भूमि की खरीद प्राथमिकता के साथ की जाए.

बाढ़ से बचाव के निर्देश
नदियों के जलस्तर की सतत मॉनीटरिंग की जाए. वर्तमान में लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बाराबंकी सहित छह जिले अतिवृष्टि से प्रभावित हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन टीमों को 24×7 एक्टिव मोड में रखा जाए. बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में देर न हो. प्रभावित परिवारों को हर जरूरी मदद तत्काल उपलब्ध कराई जाए.

डीजीपी के अंतिम दिन पर सीएम ने दी शुभकामनाएं
सीएम ने कहा कि पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी आज 36 वर्षों का कार्यकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं. आईपीएस अधिकारी के रूप में आपने अपनी लंबी सेवावधि के दौरान एक अच्छे नेतृत्वकर्ता, तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में देश-प्रदेश की सेवा की है. कोविड की विभीषिका के बीच आपने उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया की महती जिम्मेदारी का निर्वहन किया. इस अवधि में पुलिस के मानवीय पक्ष ने पूरे देश को प्रभावित किया. कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 के महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में भी आपकी भूमिका सराहनीय रही. टीम-9 के सभी सदस्य जीवन की नवीन पारी के लिए आपको शुभकामनाएं ज्ञापित करते हैं.

सीएम ने रेणुका कुमार की भी की सराहना
मुख्यमंत्री ने कहा कि टीम-9 की एक महत्वपूर्ण सदस्य अपर मुख्य सचिव राजस्व व बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रही हैं. टीम-9 के सदस्य के रूप में आज उनका आखिरी कार्य दिवस है. उनके नेतृत्व में राजस्व विभाग ने वरासत अभियान का सफल क्रियान्वयन किया. पूरे देश में इसकी सराहना हुई. कोरोना काल में प्रवासी श्रमिकों की स्किल मैपिंग, क्वारंटाइन सेंटर एवं सामुदायिक किचन जैसे प्रबंधन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. बेसिक शिक्षा विभाग में उनके नेतृत्‍व में सुधारात्‍मक कार्य हुए हैं. टीम-9 की ओर से उन्हें नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं.

इसे भी पढ़ें:UP के नए मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी MBBS की 900 सीटें, छात्रों को मिलेंगे ज्यादा मौके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.