लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के साथ ही घर-घर सर्विलांस करने और रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 और अन्य संचारी रोगों पर नियंत्रण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान के दौरान वृहद स्तर पर स्वच्छता और सैनिटाइजेशन किया जाए. इससे संक्रमण को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ने सभी प्रभारी मंत्रियों को उनके अपने-अपने जिलों में विशेष स्वच्छता अभियान की मॉनिटरिंग करने को कहा है.
स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग समेत अन्य संबंधित संस्थाओं के पूर्ण समन्वय से विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया जाए. अभियान के दौरान एंटी लार्वा रसायनों का छिड़काव एवं फॉगिंग की जाए, जल जमाव हटाया जाए. स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए प्राथमिकता पर सभी प्रबंध किए जाएं.
टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि के प्रयास
सीएम योगी ने टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि के लिए लगातार प्रयास किए जाने पर बल दिया और कहा कि रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या में बढ़ोतरी की जाए. लैब टेक्नीशियन की संख्या को बढ़ाया जाए. अभियान की अवधि में प्रतिदिन 15 हजार से अधिक रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से जांच की जाए. सर्विलांस टीम तथा एंबुलेंस सेवा के मध्य बेहतर तालमेल रहना चाहिए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर मरीज को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा जा सके. मेडिकल स्क्रीनिंग सर्विलांस कार्य तथा रैपिड टेस्ट की कार्रवाई को मिशन मोड पर संचालित करने के निर्देश दिए.
पुलिस करे प्रभावी पेट्रोलिंग
मुख्यमंत्री ने कानपुर नगर, झांसी, वाराणसी की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों को भेजने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इन जिलों में भेजी जाने वाली विशेषज्ञ चिकित्सकों की मेडिकल टीम संबंधित जिले में प्रवास कर स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने का कार्य करेंगी. 10 जुलाई को रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह पांच बजे की अवधि में पुलिस प्रभावी पेट्रोलिंग करें. मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी संयुक्त भ्रमण करें. पुलिस टीम और पीआरवी-112 गहन पेट्रोलिंग कर व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए.
यात्रियों के लिए की जाय व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान शासन द्वारा निर्धारित किए गए प्रावधानों के अनुसार औद्योगिक गतिविधियां संचालित होती रहेंगी. मनरेगा सहित सभी वृहद निर्माण कार्य जैसे एक्सप्रेस-वे, बड़े पुल और सड़कों का निर्माण कार्य जारी रहेगा. रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर आवागमन बना रहेगा. यह सुनिश्चित किया जाए कि यात्रियों को कोई असुविधा न हो. रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बस की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं.
इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, एपीसी आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
अपने जिलों में स्वच्छता अभियान की मॉनिटरिंग करें प्रभारी मंत्री: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के साथ ही घर-घर सर्विलांस करने और रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि प्रभारी मंत्री अपने जिलों में तीन दिवसीय स्वच्छता अभियान की मॉनिटरिंग भी करेंगे.
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के साथ ही घर-घर सर्विलांस करने और रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 और अन्य संचारी रोगों पर नियंत्रण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान के दौरान वृहद स्तर पर स्वच्छता और सैनिटाइजेशन किया जाए. इससे संक्रमण को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ने सभी प्रभारी मंत्रियों को उनके अपने-अपने जिलों में विशेष स्वच्छता अभियान की मॉनिटरिंग करने को कहा है.
स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग समेत अन्य संबंधित संस्थाओं के पूर्ण समन्वय से विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया जाए. अभियान के दौरान एंटी लार्वा रसायनों का छिड़काव एवं फॉगिंग की जाए, जल जमाव हटाया जाए. स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए प्राथमिकता पर सभी प्रबंध किए जाएं.
टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि के प्रयास
सीएम योगी ने टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि के लिए लगातार प्रयास किए जाने पर बल दिया और कहा कि रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या में बढ़ोतरी की जाए. लैब टेक्नीशियन की संख्या को बढ़ाया जाए. अभियान की अवधि में प्रतिदिन 15 हजार से अधिक रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से जांच की जाए. सर्विलांस टीम तथा एंबुलेंस सेवा के मध्य बेहतर तालमेल रहना चाहिए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर मरीज को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा जा सके. मेडिकल स्क्रीनिंग सर्विलांस कार्य तथा रैपिड टेस्ट की कार्रवाई को मिशन मोड पर संचालित करने के निर्देश दिए.
पुलिस करे प्रभावी पेट्रोलिंग
मुख्यमंत्री ने कानपुर नगर, झांसी, वाराणसी की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों को भेजने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इन जिलों में भेजी जाने वाली विशेषज्ञ चिकित्सकों की मेडिकल टीम संबंधित जिले में प्रवास कर स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने का कार्य करेंगी. 10 जुलाई को रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह पांच बजे की अवधि में पुलिस प्रभावी पेट्रोलिंग करें. मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी संयुक्त भ्रमण करें. पुलिस टीम और पीआरवी-112 गहन पेट्रोलिंग कर व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए.
यात्रियों के लिए की जाय व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान शासन द्वारा निर्धारित किए गए प्रावधानों के अनुसार औद्योगिक गतिविधियां संचालित होती रहेंगी. मनरेगा सहित सभी वृहद निर्माण कार्य जैसे एक्सप्रेस-वे, बड़े पुल और सड़कों का निर्माण कार्य जारी रहेगा. रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर आवागमन बना रहेगा. यह सुनिश्चित किया जाए कि यात्रियों को कोई असुविधा न हो. रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बस की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं.
इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, एपीसी आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.