लखनऊ: यूपी दिवस के समापन कार्यक्रम में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन छात्रवृत्ति की शुरुआत की. इसके साथ ही सीएम योगी ने ग्राम प्रधानों को भी सम्मानित किया. इस मौके पर पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' और अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा भी उपस्थित रहे.
56 लाख छात्र-छात्राओं को दी सौगात
इस मौके पर उन्होंने करीब 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को एक खास सौगात दी. समाज कल्याण विभाग के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं के खाते में ऑनलाइन छात्रवृत्ति ट्रांसफर की. उन्होंने एलान किया कि सभी छात्रों के खाते में 2 अक्टूबर को छात्रवृत्ति की पहली और 26 जनवरी को दूसरी क़िस्त डाल दी जाएगी.
इनका किया गया सम्मान
यूपी दिवस के समापन कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने 92 साल के उस्ताद खुसाद निजामी को बेगम अख्तर पुरस्कार से नवाजा. उसके बाद उन्होंने प्रदेश में निवेश करने वाले उद्यमियों सर्वेश गोयल, संजय खन्ना, विकास मालवीय, पंकज अग्रवाल, मोहित और सुनील शर्मा को सम्मानित किया. सीएम योगी ने 10 लोगों को आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड भी सौंपे.
यह भी पढ़ें: लखनऊः 26 जनवरी के मौके पर तिरंगों से सजा लखनऊ का घंटाघर