ETV Bharat / state

सीएम योगी का निर्देश, हर दिन 1.50 लाख लोगों की हो कोरोना जांच

सीएम योगी ने शुक्रवार को यहां अपने सरकारी आवास पर बैठक कर अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कोविड चिकित्सालयों में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं. इन अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में चिकित्सा कर्मी, औषधि, मेडिकल उपकरण और पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध रहे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 11:03 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि होली सहित अन्य त्योहारों और पंचायत चुनाव के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण की वृद्धि को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरती जाए।. उन्होंने कोविड-19 से बचाव और उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए हैं.


बस अड्डों, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर सघन जांच

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था को सुचारु ढंग से संचालित किया जाए. इन्फ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर का उपयोग करते हुए लक्षण वाले लोगों को चिन्हित किया जाए. बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर यात्रियों की सघन कोविड जांच की जाए. संक्रमित पाए जाने पर ऐसे व्यक्तियों के लिए क्वारंटाइन की व्यवस्था करते हुए इनके इलाज का प्रबन्ध किया जाए.

हर दिन डेढ़ लाख जांच

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिदिन 1.50 लाख से अधिक कोविड-19 की टेस्टिंग की जाए. उन्होंने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति के अधिक से अधिक क्वारंटाइन को चिन्हित कर उनकी जांच कराई जाए. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निगरानी समितियों के माध्यम से बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी एकत्र की जाए. इससे संक्रमित पाए गए लोगों को क्वारंटाइन किया जाए. सभी जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिदिन सुबह कोविड चिकित्सालय में और शाम को इन्टीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बैठक करें.

लोगों को जागरूक किया जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए. इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक उपयोग किया जाए. लोगों को मास्क के अनिवार्य उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के सम्बन्ध में जानकारी दी जाए. सीएम योगी ने सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ एकत्र न होने देने के लिए पुलिस को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि होली सहित अन्य त्योहारों और पंचायत चुनाव के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण की वृद्धि को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरती जाए।. उन्होंने कोविड-19 से बचाव और उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए हैं.


बस अड्डों, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर सघन जांच

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था को सुचारु ढंग से संचालित किया जाए. इन्फ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर का उपयोग करते हुए लक्षण वाले लोगों को चिन्हित किया जाए. बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर यात्रियों की सघन कोविड जांच की जाए. संक्रमित पाए जाने पर ऐसे व्यक्तियों के लिए क्वारंटाइन की व्यवस्था करते हुए इनके इलाज का प्रबन्ध किया जाए.

हर दिन डेढ़ लाख जांच

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिदिन 1.50 लाख से अधिक कोविड-19 की टेस्टिंग की जाए. उन्होंने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति के अधिक से अधिक क्वारंटाइन को चिन्हित कर उनकी जांच कराई जाए. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निगरानी समितियों के माध्यम से बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी एकत्र की जाए. इससे संक्रमित पाए गए लोगों को क्वारंटाइन किया जाए. सभी जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिदिन सुबह कोविड चिकित्सालय में और शाम को इन्टीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बैठक करें.

लोगों को जागरूक किया जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए. इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक उपयोग किया जाए. लोगों को मास्क के अनिवार्य उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के सम्बन्ध में जानकारी दी जाए. सीएम योगी ने सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ एकत्र न होने देने के लिए पुलिस को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.