ETV Bharat / state

कोविड-19: CM योगी ने लखनऊ में विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश - special vigilance from coronavirus in lucknow

राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लखनऊ में विशेष सतर्कता बरती जाए. यहां उपचार व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर को पूरी तरह सक्रिय रखा जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 4:40 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 से बचाव व उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए. इस संबंध में जागरूकता कार्यक्रम निरंतर संचालित किया जाए.

डीएम और सीएमओ अस्पताल में करें बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोक भवन में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लखनऊ में विशेष सतर्कता बरती जाए. उपचार व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर को पूरी तरह सक्रिय रखा जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिवार्य रूप से हर दिन सुबह कोविड चिकित्सालय में और शाम को इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर में बैठक करके कार्यों की गहन समीक्षा करें और आगे की रणनीति तय करें. उन्होंने काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस सिस्टम को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश भी दिए.

पूर्व की भांति पूरी रफ्तार से हो टेस्टिंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसलिए टेस्टिंग पूरी क्षमता से की जाए. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि विशेषज्ञ चिकित्सक कोविड वाॅर्ड में नियमित राउण्ड लें, इससे मरीजों को बेहतर उपचार सुलभ होगा.

एम्बुलेंस सेवा को सुदृढ़ किया जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्बुलेंस सेवा को सुदृढ़ बनाया जाए. इसके लिए एम्बुलेंस सेवा को जिला अथवा मण्डल स्तर पर विकेन्द्रीकृत करने के संबंध में विचार किया जाए. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में कोविड-19 की वैक्सीन भी आने वाली है. इसके लिए वैक्सीनेटर्स का प्रशिक्षण कार्य पूरी तेजी से किया जाए. वरिष्ठ अधिकारी इसकी सतत माॅनिटरिंग करें.

बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, नवनीत सहगल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 से बचाव व उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए. इस संबंध में जागरूकता कार्यक्रम निरंतर संचालित किया जाए.

डीएम और सीएमओ अस्पताल में करें बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोक भवन में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लखनऊ में विशेष सतर्कता बरती जाए. उपचार व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर को पूरी तरह सक्रिय रखा जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिवार्य रूप से हर दिन सुबह कोविड चिकित्सालय में और शाम को इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर में बैठक करके कार्यों की गहन समीक्षा करें और आगे की रणनीति तय करें. उन्होंने काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस सिस्टम को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश भी दिए.

पूर्व की भांति पूरी रफ्तार से हो टेस्टिंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसलिए टेस्टिंग पूरी क्षमता से की जाए. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि विशेषज्ञ चिकित्सक कोविड वाॅर्ड में नियमित राउण्ड लें, इससे मरीजों को बेहतर उपचार सुलभ होगा.

एम्बुलेंस सेवा को सुदृढ़ किया जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्बुलेंस सेवा को सुदृढ़ बनाया जाए. इसके लिए एम्बुलेंस सेवा को जिला अथवा मण्डल स्तर पर विकेन्द्रीकृत करने के संबंध में विचार किया जाए. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में कोविड-19 की वैक्सीन भी आने वाली है. इसके लिए वैक्सीनेटर्स का प्रशिक्षण कार्य पूरी तेजी से किया जाए. वरिष्ठ अधिकारी इसकी सतत माॅनिटरिंग करें.

बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, नवनीत सहगल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.