लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम 9 के अफसरों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. सीएम ने अधिकारियों दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि त्योहार के मद्देनजर खाद्य तेलों, सब्जियों और दाल आदि के बाजार मूल्य नियंत्रित रखने के लिए सभी प्रयास हों. कालाबाजारी, जमाखोरी करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि जनता को सही मूल्य पर खाद्य वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि बाढ़ के कारण धान और गन्ना सहित जिस भी कृषि उपज का नुकसान हुआ है, राज्य सरकार सबकी क्षतिपूर्ति कर रही है. क्षतिपूर्ति के लिए धनराशि जारी की जा चुकी है. तत्काल भुगतान कर दिया जाए. एक भी पात्र किसान क्षतिपूर्ति से वंचित न रहे.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में नगरीय निकायों में शामिल हुए ग्रामीण क्षेत्रों में नगरीय विकास की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. लोगों से संवाद बनाएं. सड़क, पेयजल, सीवर आदि बुनियादी सुविधाओं का लाभ स्थानीय लोगों को मिलना चाहिए. संबंधित नगरीय निकाय इस दिशा में पहल करें.
यह भी पढ़ें: अयोध्या पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने की मां सरयू की आरती, देखें वीडियो
प्रदेश के कई जिलों में खाद की किल्लत आ रही है. शिकायतों का संज्ञान लेते सीएम ने कहा कि किसानों को सुगमतापूर्वक डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए. प्रत्येक जिले में मांग-आपूर्ति के बीच संतुलन बनाए रखें. डीएपी के कृत्रिम अभाव की स्थिति बनाने वालों के साथ कठोरता से निपटा जाए. इसके लिए जिलाधिकारी के स्तर पर बेहतर ढंग से मॉनिटरिंग की जाए. बॉर्डर आदि पर खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए सघन निरीक्षण किया जाय.