लखनऊः पूर्वांचल में आई बाढ़ को लेकर प्रदेश सरकार चौकन्नी दिखाई दे रही है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा और यमुना नदी के किनारे बाढ़ के दृष्टिगत प्रयागराज तथा वाराणसी के अधिकारियों को पूरी चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी प्रबंध सुनिश्चित करते हुए बाढ़ चौकियों को सक्रिय किया जाए. इसके साथ ही संबंधित मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को बाढ़ के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए हैं.
इसके साथ ही सीएम ने बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जाने के निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को हर संभव राहत और मदद उपलब्ध कराई जाने की बात कही. सीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बच्चों की लगातार निगरानी करें ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.
ये भी पढ़ें:- इटावा: अधिकारियों ने छोड़ा VIP कल्चर, बाढ़ प्रभावित इलाकों खुद लेकर पहुंचे नाव