ETV Bharat / state

कोरोना के नये स्वरूप को देखते हुए पूरी सतर्कता आवश्यक: योगी

author img

By

Published : Dec 23, 2020, 6:45 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि कोरोना के नए स्वरूप से संबंधित देशों से आने वाले लोगों की हर हाल में आरटीपीसीआर जांच की जाए. इसके साथ ही कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारी समय से पूरा करने के निर्देश सीएम ने दिए.

cm yogi adityanath.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि बाहरी देशों से आने वाले लोगों को लेकर विशेष सावधानी बरती जाए. कोरोना के नए स्वरूप से संबंधित देशों से आने वाले लोगों की हर हाल में आरटीपीसीआर जांच की जाए और उन्हें आइसोलेट किया जाए. इसके साथ ही प्रदेश में जिन 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं हैं, वहां स्थापना को लेकर तेजी से कार्य किया जाए.

25 नवंबर से 08 दिसम्बर के बीच आये लोगों की करें जांच
सीएम योगी ने कहा कि कोविड के प्रति हर स्तर पर पूरी सतर्कता व सावधानी बरती जाए. कोरोना वायरस के नये स्वरूप को ध्यान में रखते हुए पूरी सतर्कता बरतनी आवश्यक है. इस सम्बन्ध में थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है. विगत 25 नवम्बर से आठ दिसम्बर के दौरान वायरस के नये स्वरूप से सम्बन्धित देशों से प्रदेश में आए लोगों के आइसोलेशन की व्यवस्था की जाए. इन देशों से नौ दिसम्बर के बाद प्रदेश में आए लोगों की अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर विधि से टेस्टिंग की जाए.

तेज गति से होती रहे कोविड जांच
मुख्यमंत्री ने देश में सर्वाधिक संख्या में टेस्ट यूपी में किए जाने पर संतोष व्यक्त किया है. सीएम योगी ने कहा कि अभी भी कोविड की जांच उसी गति से होनी चाहिये, इसमें कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए. सीएम ने कहा कि प्रति मिलियन टेस्ट के आधार पर उत्तर प्रदेश का देश में द्वितीय स्थान है. उन्होंने प्रति मिलियन टेस्ट की संख्या में भी वृद्धि करने के निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश में एक लाख टेस्ट प्रति मिलियन के आधार पर जांच की जा रही है.

चुस्त-दुरुस्त हो कोविड-19 अस्पतालों की व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि विशेषज्ञ डॉक्टर कोविड वाॅर्ड में नियमित राउण्ड लें. अस्पतालों में दवाओं, मेडिकल उपकरण तथा ऑक्सीजन की बैकअप समेत अन्य चीजें उपलब्ध रहें. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में निरन्तर जागरूक किया जाए. इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक स्तर पर उपयोग किया जाए.

वैक्सीनेशन की तैयारी समय से पूरी करें
मुख्यमंत्री ने वैक्सीनेशन को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में समय से सारी तैयारी की जाए. जिला स्तर पर संचालित गतिविधियों की गहन माॅनिटरिंग करते हुए वैक्सीन की स्टोरेज, कोल्ड चेन तथा ट्रांसपोर्टेशन के सम्बन्ध में सभी प्रबन्ध समय से किए जाएं. मुख्यमंत्री ने वैक्सीनेर्टस के प्रशिक्षण पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं.

16 जिलों में मेडिकल कॉलेजों की हो स्थापना
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को गुणवत्तापरक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है. उन्होंने प्रदेश के 16 जिलों में मेडिकल काॅलेज की स्थापना के कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इन जिलों में मेडिकल काॅलेजों की स्थापना से जनता को स्थानीय स्तर पर उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि बाहरी देशों से आने वाले लोगों को लेकर विशेष सावधानी बरती जाए. कोरोना के नए स्वरूप से संबंधित देशों से आने वाले लोगों की हर हाल में आरटीपीसीआर जांच की जाए और उन्हें आइसोलेट किया जाए. इसके साथ ही प्रदेश में जिन 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं हैं, वहां स्थापना को लेकर तेजी से कार्य किया जाए.

25 नवंबर से 08 दिसम्बर के बीच आये लोगों की करें जांच
सीएम योगी ने कहा कि कोविड के प्रति हर स्तर पर पूरी सतर्कता व सावधानी बरती जाए. कोरोना वायरस के नये स्वरूप को ध्यान में रखते हुए पूरी सतर्कता बरतनी आवश्यक है. इस सम्बन्ध में थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है. विगत 25 नवम्बर से आठ दिसम्बर के दौरान वायरस के नये स्वरूप से सम्बन्धित देशों से प्रदेश में आए लोगों के आइसोलेशन की व्यवस्था की जाए. इन देशों से नौ दिसम्बर के बाद प्रदेश में आए लोगों की अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर विधि से टेस्टिंग की जाए.

तेज गति से होती रहे कोविड जांच
मुख्यमंत्री ने देश में सर्वाधिक संख्या में टेस्ट यूपी में किए जाने पर संतोष व्यक्त किया है. सीएम योगी ने कहा कि अभी भी कोविड की जांच उसी गति से होनी चाहिये, इसमें कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए. सीएम ने कहा कि प्रति मिलियन टेस्ट के आधार पर उत्तर प्रदेश का देश में द्वितीय स्थान है. उन्होंने प्रति मिलियन टेस्ट की संख्या में भी वृद्धि करने के निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश में एक लाख टेस्ट प्रति मिलियन के आधार पर जांच की जा रही है.

चुस्त-दुरुस्त हो कोविड-19 अस्पतालों की व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि विशेषज्ञ डॉक्टर कोविड वाॅर्ड में नियमित राउण्ड लें. अस्पतालों में दवाओं, मेडिकल उपकरण तथा ऑक्सीजन की बैकअप समेत अन्य चीजें उपलब्ध रहें. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में निरन्तर जागरूक किया जाए. इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक स्तर पर उपयोग किया जाए.

वैक्सीनेशन की तैयारी समय से पूरी करें
मुख्यमंत्री ने वैक्सीनेशन को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में समय से सारी तैयारी की जाए. जिला स्तर पर संचालित गतिविधियों की गहन माॅनिटरिंग करते हुए वैक्सीन की स्टोरेज, कोल्ड चेन तथा ट्रांसपोर्टेशन के सम्बन्ध में सभी प्रबन्ध समय से किए जाएं. मुख्यमंत्री ने वैक्सीनेर्टस के प्रशिक्षण पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं.

16 जिलों में मेडिकल कॉलेजों की हो स्थापना
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को गुणवत्तापरक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है. उन्होंने प्रदेश के 16 जिलों में मेडिकल काॅलेज की स्थापना के कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इन जिलों में मेडिकल काॅलेजों की स्थापना से जनता को स्थानीय स्तर पर उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.