ETV Bharat / state

CM योगी की यूपी पुलिस को नसीहत, समय पर सही जानकारी दें तो नहीं बनेंगे खलनायक - मानव संपदा पोर्टल की शुरुआत

उत्तर प्रदेश में शनिवार को 75 पुलिसकर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मेडल प्रदान किए गए. यह मेडल वर्ष 2019, 2020 और 2021 में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिए गए. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने यूपी पुलिस को कई नसीहत दिए.

पुलिस कर्मियों को मेडल देकर सम्मानित करते सीएम योगी.
पुलिस कर्मियों को मेडल देकर सम्मानित करते सीएम योगी.
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 3:40 PM IST

लखनऊ: महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्रदेश के 75 पुलिसकर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मेडल प्रदान किए गए. यह मेडल वर्ष 2019, 2020 और 2021 में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिए गए. लखनऊ स्थित पुलिस महानिदेशक कार्यालय में शनिवार को आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मुख्य अतिथि रहे. मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को जनता के साथ संवाद स्थापित करने की सलाह दी.

पुलिस कर्मियों को मेडल देकर सम्मानित करते सीएम योगी.
पुलिस कर्मियों को मेडल देकर सम्मानित करते सीएम योगी.

सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पब्लिक को सब पता होता है. कई बार देखने को मिला है कि सोशल मीडिया पर चीजें वायरल होती है. दो-तीन दिन के बाद वही मीडिया ट्रायल का हिस्सा बन जाती है. ऐसे में वरिष्ठ अधिकारी अगर मौके पर पहुंचकर उसी समय समस्या का निस्तारण कर दें तो यह सब नहीं होगा. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मीडिया के साथ सही जानकारी साझा करने की नसीहत भी दी. सीएम योगी ने कहा कि अगर पुलिस समय पर सही जानकारी मीडिया और सोशल मीडिया को दें दे तो आप खलनायक नहीं बनेंगे. सही समय पर प्रतिक्रिया ना देने पर मामला बिगड़ता है तब अधिकारी एक-दूसरे का मुंह देखते हैं. बचाव करते हैं. उन्होंने कहा कि जनता की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है और इसके लिए बेहतर संवाद बनाए रखना बेहद जरूरी है.

गांधी जी जैसा व्यक्तित्व दुनिया को मिल पाना संभव ही नहीं
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देने के साथ ही जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि गांधी जी जैसा व्यक्तित्व दुनिया को मिल पाना संभव ही नहीं है. किसी ने भरोसा भी नहीं किया था कि मामूली से दिखने वाला एक व्यक्ति देश को आजादी दिला पाएगा. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की राह पर चलते हुए लाल बहादुर शास्त्री ने देश को इस स्तर पर पहुंचाया कि आज हम आत्मनिर्भर हैं. मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील की कि वह आगे आए और नौकरी मांगने के बजाय सरकार की स्टार्टअप योजनाओं का लाभ उठाते हुए दूसरों को नौकरी देने वाले बने. समारोह में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के साथ महानिदेशक पुलिस समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-CM योगी ने आजादी के अग्रदूत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन

एक क्लिक पर मिलेगा हर पुलिसकर्मी का ब्यौरा
कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों के लिए मानव संपदा पोर्टल की भी शुरुआत मुख्यमंत्री द्वारा की गई. पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने बताया कि मानव संपदा पोर्टल पर अब हर पुलिसकर्मी के बारे में सारा ब्यौरा उपलब्ध कराया जाएगा. उनकी पूरी सर्विस बुक एक क्लिक पर उपलब्ध रहेगी. जिसमें उनकी योग्यताओं के साथ उनकी सेवाओं के बारे में और वेतन के संबंध में सारी जानकारियां मिल जाएगी. यहां तक कि मिलने वाले पुरस्कार और दंड के बारे में भी सूचनाएं उपलब्ध होंगी.

इनको मिला सम्मान
समारोह में अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार और उनकी टीम को राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्रदान किया गया. उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 2019 में मुजफ्फरनगर में हुई एक घटना में कुख्यात अपराधी रोहित उर्फ साडू के बीच हुई मुठभेड़ में वीरता के लिए दिया गया. प्रशांत कुमार तत्कालीन अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन के पद पर कार्यरत थे. उनकी टीम में शामिल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, पुलिस अधीक्षक सतपाल, उप निरीक्षक प्रवेश कुमार, उप निरीक्षक अजय कुमार और आरक्षी विनीत कुमार कपासिया को भी वीरता पुरस्कार दिया गया.

लखनऊ: महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्रदेश के 75 पुलिसकर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मेडल प्रदान किए गए. यह मेडल वर्ष 2019, 2020 और 2021 में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिए गए. लखनऊ स्थित पुलिस महानिदेशक कार्यालय में शनिवार को आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मुख्य अतिथि रहे. मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को जनता के साथ संवाद स्थापित करने की सलाह दी.

पुलिस कर्मियों को मेडल देकर सम्मानित करते सीएम योगी.
पुलिस कर्मियों को मेडल देकर सम्मानित करते सीएम योगी.

सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पब्लिक को सब पता होता है. कई बार देखने को मिला है कि सोशल मीडिया पर चीजें वायरल होती है. दो-तीन दिन के बाद वही मीडिया ट्रायल का हिस्सा बन जाती है. ऐसे में वरिष्ठ अधिकारी अगर मौके पर पहुंचकर उसी समय समस्या का निस्तारण कर दें तो यह सब नहीं होगा. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मीडिया के साथ सही जानकारी साझा करने की नसीहत भी दी. सीएम योगी ने कहा कि अगर पुलिस समय पर सही जानकारी मीडिया और सोशल मीडिया को दें दे तो आप खलनायक नहीं बनेंगे. सही समय पर प्रतिक्रिया ना देने पर मामला बिगड़ता है तब अधिकारी एक-दूसरे का मुंह देखते हैं. बचाव करते हैं. उन्होंने कहा कि जनता की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है और इसके लिए बेहतर संवाद बनाए रखना बेहद जरूरी है.

गांधी जी जैसा व्यक्तित्व दुनिया को मिल पाना संभव ही नहीं
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देने के साथ ही जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि गांधी जी जैसा व्यक्तित्व दुनिया को मिल पाना संभव ही नहीं है. किसी ने भरोसा भी नहीं किया था कि मामूली से दिखने वाला एक व्यक्ति देश को आजादी दिला पाएगा. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की राह पर चलते हुए लाल बहादुर शास्त्री ने देश को इस स्तर पर पहुंचाया कि आज हम आत्मनिर्भर हैं. मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील की कि वह आगे आए और नौकरी मांगने के बजाय सरकार की स्टार्टअप योजनाओं का लाभ उठाते हुए दूसरों को नौकरी देने वाले बने. समारोह में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के साथ महानिदेशक पुलिस समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-CM योगी ने आजादी के अग्रदूत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन

एक क्लिक पर मिलेगा हर पुलिसकर्मी का ब्यौरा
कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों के लिए मानव संपदा पोर्टल की भी शुरुआत मुख्यमंत्री द्वारा की गई. पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने बताया कि मानव संपदा पोर्टल पर अब हर पुलिसकर्मी के बारे में सारा ब्यौरा उपलब्ध कराया जाएगा. उनकी पूरी सर्विस बुक एक क्लिक पर उपलब्ध रहेगी. जिसमें उनकी योग्यताओं के साथ उनकी सेवाओं के बारे में और वेतन के संबंध में सारी जानकारियां मिल जाएगी. यहां तक कि मिलने वाले पुरस्कार और दंड के बारे में भी सूचनाएं उपलब्ध होंगी.

इनको मिला सम्मान
समारोह में अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार और उनकी टीम को राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्रदान किया गया. उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 2019 में मुजफ्फरनगर में हुई एक घटना में कुख्यात अपराधी रोहित उर्फ साडू के बीच हुई मुठभेड़ में वीरता के लिए दिया गया. प्रशांत कुमार तत्कालीन अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन के पद पर कार्यरत थे. उनकी टीम में शामिल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, पुलिस अधीक्षक सतपाल, उप निरीक्षक प्रवेश कुमार, उप निरीक्षक अजय कुमार और आरक्षी विनीत कुमार कपासिया को भी वीरता पुरस्कार दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.