लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) ने लखनऊ (lucknow) में 'आजादी का अमृत महोत्सव' (amrit festival of freedom) कार्यक्रम के अंतर्गत एसएसबी यानी सशस्त्र सीमा बल की ओर से आयोजित साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई. सीएम आवास के बाहर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्हें सशस्त्र सीमा बल के साइकिल रैली (SSB cycle rally) को फ्लैग ऑफ करने का अवसर मिला है. एसएसबी को राष्ट्र के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाते देखा है. एसएसबी ने भारत नेपाल सीमा को सुरक्षित रखा है. आगे उन्होंने कहा कि एसएसबी ने दोनों ही देशों के संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने का भी काम किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि एसएसबी अपनी सेवाओं के लिए जाना जाता है और यह वर्ष हमारे लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम इस वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मने रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम देश की आजादी में अपना योगदान देने वालों को याद कर गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं.
साथ ही इस वर्ष चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव भी मनाया जा रहा है. इसी के अंतर्गत एसएसबी के जवानों की यह साइकिल रैली लखनऊ से रवाना हुई. एसएसबी देश की सुरक्षा को हमेशा सक्रिय रहती है. बता दें कि 25 अगस्त को गुवाहाटी राजभवन से एसएसबी की साइकिल रैली को रवाना किया गया था और 2 अक्टूबर को यह रैली राजघाट पहुंचेगी.
जानकारी के मुताबिक असम से राजघाट तक 2384 किलोमीटर की दूरी तय कर यह रैली आगामी दो अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेगी. देश के 6 राज्यों से होते हुए रैली राजघाट पहुंचेगी और एसएसबी की यह यात्रा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली के राजघाट पहुंचेगी.
वहीं, लखनऊ में रैली के स्वागत को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी, डीजीपी मुकुल गोयल सहित तमाम बड़े अधिकारी व एसएसबी के अफसर मौजूद रहे.