ETV Bharat / state

जहां से अच्छी सड़कें शुरू होती हैं, वहां से यूपी शुरू होता हैः CM योगी - up govt

सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्य पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 1 लाख 20 हजार किमी सड़कों को गढ्ढा मुक्त किया गया है.

etv bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 1:42 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 2:17 PM IST

लखनऊः सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को प्रदेश के विकास के लिए 2,250 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इन परियोजानाएं में लोक निर्माण विभाग की कई योजनाएं शामिल हैं. लोक निर्माण विभाग की इन योजनाओं से प्रदेश के कई जिलों में विकास होगा. यूपी के विकास की इन परियोजनाओं के लिए 70 फीसदी बैंक से लोन लिया गया है, जबकि 30 फीसदी धनराशि की व्यवस्था प्रदेश सरकार ने की है.

  • 1लाख 20हज़ार किमी से अधिक सड़क को गड्ढा मुक्त करने में लोक निर्माण विभाग को सफलता प्राप्त हुई है। 2017से पहले कहा जाता था कि जहां से गड्ढे वाली सड़कें शुरू हों समझिएगा कि वो यूपी है। आज जहां से अच्छी सड़के प्रारंभ होती हैं वहां से उ.प्र. की सीमा प्रारंभ मानी जाती है: CM योगी https://t.co/GHRoSwhvTO

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'लोक निर्माण विभाग ने किया बेहतर कार्य'
मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी के विकास के लिए कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने यूपी में सड़कों के विकास के लिए हुए काम की जमकर तारीफ की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 2017 में जब हमारी सरकार आई तो हमारे अधिकतर जनप्रतिनिधियों ने सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की मांग की थी. उसके बाद सरकार ने अभियान चलाकर 1 लाख 20 हजार किलोमीटर से अधिक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का कार्य किया.

सीएम ने कहा कि, पहले कहा जाता था कि जहां से सड़कों पर गड्ढे प्रारंभ होते हैं, वहीं से उत्तर प्रदेश प्रारंभ होता है. लेकिन आज उत्तर प्रदेश की तस्वीर पूरी बदल गई है. उन्होंने आगे कहा कि यूपी की सीमा सात राज्यों से जुड़ती है. साथ ही यूपी की सीमा दो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से भी जुड़ती है. इन सभी सीमाओं को भी जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग ने बेहतर कार्य किया है.

'हर जिले को फोरलेन से जोड़ने का काम किया'
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के हर जिला को फोरलेन से जोड़ने का कार्य किया गया है. यह कार्य लोक निर्माण विभाग ने किया है. लोक निर्माण विभाग ने बेहतर प्रयास करते हुए सड़कों का जाल बिछाया है. कोरोना काल में भी उत्तर प्रदेश की विकास की परियोजनाएं रुकी नहीं हैं. विश्व बैंक, एशियन बैंक से ऋण लेकर के प्रदेश की सड़कों के निर्माण का कार्य किया जा रहा है.

लखनऊः सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को प्रदेश के विकास के लिए 2,250 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इन परियोजानाएं में लोक निर्माण विभाग की कई योजनाएं शामिल हैं. लोक निर्माण विभाग की इन योजनाओं से प्रदेश के कई जिलों में विकास होगा. यूपी के विकास की इन परियोजनाओं के लिए 70 फीसदी बैंक से लोन लिया गया है, जबकि 30 फीसदी धनराशि की व्यवस्था प्रदेश सरकार ने की है.

  • 1लाख 20हज़ार किमी से अधिक सड़क को गड्ढा मुक्त करने में लोक निर्माण विभाग को सफलता प्राप्त हुई है। 2017से पहले कहा जाता था कि जहां से गड्ढे वाली सड़कें शुरू हों समझिएगा कि वो यूपी है। आज जहां से अच्छी सड़के प्रारंभ होती हैं वहां से उ.प्र. की सीमा प्रारंभ मानी जाती है: CM योगी https://t.co/GHRoSwhvTO

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'लोक निर्माण विभाग ने किया बेहतर कार्य'
मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी के विकास के लिए कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने यूपी में सड़कों के विकास के लिए हुए काम की जमकर तारीफ की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 2017 में जब हमारी सरकार आई तो हमारे अधिकतर जनप्रतिनिधियों ने सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की मांग की थी. उसके बाद सरकार ने अभियान चलाकर 1 लाख 20 हजार किलोमीटर से अधिक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का कार्य किया.

सीएम ने कहा कि, पहले कहा जाता था कि जहां से सड़कों पर गड्ढे प्रारंभ होते हैं, वहीं से उत्तर प्रदेश प्रारंभ होता है. लेकिन आज उत्तर प्रदेश की तस्वीर पूरी बदल गई है. उन्होंने आगे कहा कि यूपी की सीमा सात राज्यों से जुड़ती है. साथ ही यूपी की सीमा दो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से भी जुड़ती है. इन सभी सीमाओं को भी जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग ने बेहतर कार्य किया है.

'हर जिले को फोरलेन से जोड़ने का काम किया'
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के हर जिला को फोरलेन से जोड़ने का कार्य किया गया है. यह कार्य लोक निर्माण विभाग ने किया है. लोक निर्माण विभाग ने बेहतर प्रयास करते हुए सड़कों का जाल बिछाया है. कोरोना काल में भी उत्तर प्रदेश की विकास की परियोजनाएं रुकी नहीं हैं. विश्व बैंक, एशियन बैंक से ऋण लेकर के प्रदेश की सड़कों के निर्माण का कार्य किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 14, 2020, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.