लखनऊ: बीजेपी के पूर्व विधायक राम नरेश रावत के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा है कि बछरावां से पूर्व विधायक मेरे मित्र राम नरेश रावत का असामयिक निधन अत्यंत दु:खद है. सपरिवार भाजपा के लिए जीवन भर समर्पित होकर कार्य करने वाले नेता का असमय जाना पार्टी और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी निधन पर दुख जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है.
रायबरेली के बछरावां के पूर्व बीजेपी विधायक रामनरेश रावत (60) का दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह लीवर संबंधित बीमारी से काफी दिनों से परेशान चल रहे थे. उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. बाराबंकी के मूलनिवासी राम नरेश रावत ने पिछला विधानसभा चुनाव (2017) रायबरेली की बछरावां विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीता था. इस बार उन्हें भाजपा ने टिकट नहीं दिया. दरअसल, यह सीट भाजपा अपना दल गठबंधन के खाते में चली गई थी.
टिकट न मिलने के बावजूद रामनरेश रावत क्षेत्र में सक्रिय रहे और भाजपा या फिर आम लोगों के यहां होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करते रहे. पूर्व विधायक के निधन पर बछरावां में ही नहीं जिले में शोक की लहर है.
इसे भी पढे़ं- रायबरेली: भाजपा विधायक ने किया जनता किचन कार्यक्रम का समापन