लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सुषमा स्वराज एक वरिष्ठ और अनुभवी राजनेता थीं. वे उत्कृष्ट वक्ता और संसदीय कार्य प्रणाली की जानकार थीं.
-
भाजपा के संसदीय बोर्ड की सदस्य, वरिष्ठ नेता और भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती @SushmaSwaraj जी के निधन से स्तब्ध हूँ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम सभी उनके समाज और देश के प्रति योगदान के लिए सदा सर्वदा ऋणी रहेंगे।
ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।
ॐ शांति।
">भाजपा के संसदीय बोर्ड की सदस्य, वरिष्ठ नेता और भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती @SushmaSwaraj जी के निधन से स्तब्ध हूँ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 7, 2019
हम सभी उनके समाज और देश के प्रति योगदान के लिए सदा सर्वदा ऋणी रहेंगे।
ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।
ॐ शांति।भाजपा के संसदीय बोर्ड की सदस्य, वरिष्ठ नेता और भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती @SushmaSwaraj जी के निधन से स्तब्ध हूँ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 7, 2019
हम सभी उनके समाज और देश के प्रति योगदान के लिए सदा सर्वदा ऋणी रहेंगे।
ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।
ॐ शांति।
सीएम योगी ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वह अपनी बात को तथ्यों के साथ तार्किक रूप से प्रस्तुत करती थीं. सभी दलों के लोग उनका सम्मान करते थे. भारत सरकार की मंत्री के रूप में स्वराज की सेवाओं को सदैव याद किया जाएगा.
विदेश मंत्री के तौर पर उन्होंने विदेशों में भारत के नागरिकों को तेजी से मदद और राहत उपलब्ध कराने का अविस्मरणीय कार्य किया था. उनके निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हुए सुषमा स्वराज के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.