ETV Bharat / state

सीएम योगी का गुजरात में आज रोड शो, यहां करेंगे जनसभाएं

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) बुधवार को फिर गुजरात में धुंआधार चुनाव प्रचार और रोड शो (CM Yogi election campaign and road show) करते हुए अभियान को गति देने का काम करेंगे. भाजपा नेतृत्व ने हिंदुत्व के फायरब्रांड नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुजरात चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है. पिछले दिनों भी मुख्यमंत्री की गुजरात के अलग-अलग क्षेत्रों में जनसभाएं हो चुकी हैं.

ो
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 8:12 AM IST

लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) बुधवार को फिर गुजरात में धुंआधार चुनाव प्रचार और रोड शो (CM Yogi election campaign and road show) करते हुए अभियान को गति देने का काम करेंगे. भाजपा नेतृत्व ने हिंदुत्व के फायरब्रांड नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुजरात चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है. पिछले दिनों भी मुख्यमंत्री की गुजरात के अलग-अलग क्षेत्रों में जनसभाएं हो चुकी हैं. सीएम योगी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में माहौल बनाते हुए नजर आए.


बुधवार को गुजरात की कई विधानसभा क्षेत्रों में सीएम योगी की जनसभा और रोड शो होंगे. बुधवार को मुख्यमंत्री की द्वारका, कच्छ, मोरबी जैसे क्षेत्रों में जनसभाएं आयोजित की गई हैं. भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल योगी आदित्यनाथ बीजेपी के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने का काम करेंगे. हिंदुत्व के फायरब्रांड नेता और कानून व्यवस्था के मोर्चे पर उत्तर प्रदेश में माफियाओं व अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के मॉडल की अन्य प्रदेशों में खूब चर्चा हो रही है. ऐसे में गुजरात चुनाव में भी योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार की काफी डिमांड हो रही थी, जिसके बाद बीजेपी की तरफ से उनकी जनसभाएं काफी संख्या में आयोजित कराने का फैसला किया गया था. सीएम की करीब दो दर्जन से अधिक जनसभाओं को कराने की तैयारी की गई है.

सीएम योगी की आज जनसभा व रोड शो
- जनसभा द्वारका वि.स., प्रत्याशी-पबुभा मनेक, स्थान-सतवारा भुवन वाड़ी.
- जनसभा रापड़ विधानसभा, प्रत्याशी-वीरेंद्र सिंह जडेजा, स्थान-क्रिकेट ग्राउंड प्रागपुर रोड, कच्छ.
- जनसभा ध्ररांगधरा विधानसभा, प्रत्याशी-प्रकाशभाई वरमोरा, स्थान-हरिदर्शन पार्क ग्राउंड, मालिया हाइवे, हलवाड़, जनपद मोरबी.
- वारछा विधानसभा में रोड शो, स्थान उमिया धाम मंदिर ,जनपद सूरत, प्रत्याशी-किशोर भाई

यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद और संघमित्रा के खिलाफ परिवाद दर्ज, हमले और चुनाव आयोग को झूठी जानकारी देने का आरोप

लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) बुधवार को फिर गुजरात में धुंआधार चुनाव प्रचार और रोड शो (CM Yogi election campaign and road show) करते हुए अभियान को गति देने का काम करेंगे. भाजपा नेतृत्व ने हिंदुत्व के फायरब्रांड नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुजरात चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है. पिछले दिनों भी मुख्यमंत्री की गुजरात के अलग-अलग क्षेत्रों में जनसभाएं हो चुकी हैं. सीएम योगी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में माहौल बनाते हुए नजर आए.


बुधवार को गुजरात की कई विधानसभा क्षेत्रों में सीएम योगी की जनसभा और रोड शो होंगे. बुधवार को मुख्यमंत्री की द्वारका, कच्छ, मोरबी जैसे क्षेत्रों में जनसभाएं आयोजित की गई हैं. भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल योगी आदित्यनाथ बीजेपी के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने का काम करेंगे. हिंदुत्व के फायरब्रांड नेता और कानून व्यवस्था के मोर्चे पर उत्तर प्रदेश में माफियाओं व अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के मॉडल की अन्य प्रदेशों में खूब चर्चा हो रही है. ऐसे में गुजरात चुनाव में भी योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार की काफी डिमांड हो रही थी, जिसके बाद बीजेपी की तरफ से उनकी जनसभाएं काफी संख्या में आयोजित कराने का फैसला किया गया था. सीएम की करीब दो दर्जन से अधिक जनसभाओं को कराने की तैयारी की गई है.

सीएम योगी की आज जनसभा व रोड शो
- जनसभा द्वारका वि.स., प्रत्याशी-पबुभा मनेक, स्थान-सतवारा भुवन वाड़ी.
- जनसभा रापड़ विधानसभा, प्रत्याशी-वीरेंद्र सिंह जडेजा, स्थान-क्रिकेट ग्राउंड प्रागपुर रोड, कच्छ.
- जनसभा ध्ररांगधरा विधानसभा, प्रत्याशी-प्रकाशभाई वरमोरा, स्थान-हरिदर्शन पार्क ग्राउंड, मालिया हाइवे, हलवाड़, जनपद मोरबी.
- वारछा विधानसभा में रोड शो, स्थान उमिया धाम मंदिर ,जनपद सूरत, प्रत्याशी-किशोर भाई

यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद और संघमित्रा के खिलाफ परिवाद दर्ज, हमले और चुनाव आयोग को झूठी जानकारी देने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.