ETV Bharat / state

सीएम योगी ने सपा पर बोला हमला, कहा- 'मैं आ रहा हूं' का मतलब अपहरण, गुंडागर्दी अराजकता - यूपी कानून व्यवस्था

सीएम ने कहा कि सपा की सरकार बनने पर पहला काम हुआ रामजन्मभूमि पर आतंकी हमला करने वालों का मुकदमा वापस हुआ. फिर कोसीकलां का दंगा हुआ. आज इन सबके चरित्र को समझने की जरूरत है.

सीएम योगी.
सीएम योगी.
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 1:34 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में कहा कि आज जो लोग कह रहे हैं 'मैं आ रहा हूं' वह अपरहण, अराजकता लूटपाट के लिए आ रहे हैं. यह सब हम नहीं चलने देंगे. सपा के 'मैं आ रहा हूं' का मतलब अपहरण, गुंडागर्दी अराजकता ही है कि हम आ रहे हैं. सीएम ने कहा कि सपा की सरकार बनने पर पहला काम हुआ रामजन्मभूमि पर आतंकी हमला करने वालों का मुकदमा वापस हुआ. फिर कोसीकलां का दंगा हुआ. आज इन सबके चरित्र को समझने की जरूरत है.

सीएम ने इससे पहले कहा कि 'बाबूजी' कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार ब्रह्मभोज में मुझे जाने का अवसर मिला. लोकनेता कैसा होता है तो ये बाबूजी के लिए उमड़े जनसैलाब से पता चलता है. उन्होंने अपना पूरा सार्वजनिक जीवन देश और धर्म के समर्पित कर दिया. कहा कि वीरांगना अवंतीबाई जी की भी चर्चा होती है. कल 9 मेडिकल कॉलेज में से एक उनके नाम पर भी हुआ. ये राजू भइया के कहने पर ही हुआ. एटा में कोई मेडिकल कॉलेज कोई सोच नहीं सकता था. ये बाबूजी का सपना था. कहा कि हमने प्रदेश में 3 पीएसी महिला बटालियन में से एक बदायूं की महिला पीएसी बटालियन का नाम अवंतीबाई के ही नाम पर हुआ है. कल्याण सिंह अपने परिवार के लिए नहीं देश और धर्म के लिए जिये थे. उनके नाम पर कैंसर अस्प्ताल का नामकरण हुआ है.

सीएम योगी.
सीएम योगी.

सीएम ने कहा कि बुलंदशहर के मेडिकल कॉलेज का नाम भी कल्याण सिंह के नाम पर किया जाएगा. कहा कि देश धर्म के लिए जीने वालों के लिए यही कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर होता है. दलीय मानसिकता से ऊपर हम काम करते हैं, लेकिन जब कोई आपराधिक प्रवित्ति के लोग काम करते हैं तो वो सामाजिक तानेबाने को छिन्न भिन्न करते हैं. कहा कि यही होता था 2017 के पहले, बहन बेटियों, किसान नौजवान सब तबाह थे.

इसे भी पढ़ें- चार नारों के साथ योगी के सिकंदरों ने बनाया ये मास्टर प्लान!

सीएम ने कहा कि 2017 में जब हमें प्रदेश की व्यवस्था मिली तो हमें एक जर्जर प्रदेश मिला था. उत्तर प्रदेश मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ता गया. कहा कि ये सुविधाओं को पहले भी दिया जा सकता है. जब किसी पार्टी की छवि का आंकलन करना हो तो संकट के समय किया जाता है. कोरोना महामारी में या तो स्वयंसेवक संघ काम कर रहा था या फिर प्रदेश सरकार या भाजपा का कार्यकर्ता कर रहा था. बाकी सब आइसोलेशन में चले गए थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बसपा से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने अपने कालखंड में क्या किया. आज अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है. बाबूजी ने अलीगढ़ के तालों के लिए उद्योग के लिए काम किए. आज हर जिले के लिए काम हो रहा है. मेरठ के स्पोर्ट्स आइटम, हाथरस की हींग सबके लिए काम हो रहे हैं.
सीएम ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर हुई. निवेश आया, नौजवान की नौकरी लग रही है. पहले नौकरी सिर्फ एक परिवार के लिए था.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या में बोले अरविंद केजरीवाल, सरकार बनती है तो प्रदेश के लोगों को मुफ्त में कराएंगे रामलला के दर्शन

सीएम ने कहा कि पहले जाति मजहब धर्म देखकर आवास मिलता था. आज 2 करोड़ 61 लाख एक शौचालय दिया जा चुका है. गांव में सामुदायिक शौचालय मिल रहा है. निःशुल्क बिजली कोरोना में फ्री राशन सब कुछ मिल रहा है. आज पूरे देश को परिवार मानकर प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं. पहले होड़ लगता था कि कौन कितने इफ्तार पार्टी दे सकता है. आस्था को कैद कर लिया जाता था. आज आस्था के आगे कोरोना भी पस्त हो गया है. सबने दशहरा मनाया और दीवाली मनाने की तैयारी है. हमें देखना होगा पहले के लोग किस मानसिकता के साथ काम करते थे.

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में कहा कि आज जो लोग कह रहे हैं 'मैं आ रहा हूं' वह अपरहण, अराजकता लूटपाट के लिए आ रहे हैं. यह सब हम नहीं चलने देंगे. सपा के 'मैं आ रहा हूं' का मतलब अपहरण, गुंडागर्दी अराजकता ही है कि हम आ रहे हैं. सीएम ने कहा कि सपा की सरकार बनने पर पहला काम हुआ रामजन्मभूमि पर आतंकी हमला करने वालों का मुकदमा वापस हुआ. फिर कोसीकलां का दंगा हुआ. आज इन सबके चरित्र को समझने की जरूरत है.

सीएम ने इससे पहले कहा कि 'बाबूजी' कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार ब्रह्मभोज में मुझे जाने का अवसर मिला. लोकनेता कैसा होता है तो ये बाबूजी के लिए उमड़े जनसैलाब से पता चलता है. उन्होंने अपना पूरा सार्वजनिक जीवन देश और धर्म के समर्पित कर दिया. कहा कि वीरांगना अवंतीबाई जी की भी चर्चा होती है. कल 9 मेडिकल कॉलेज में से एक उनके नाम पर भी हुआ. ये राजू भइया के कहने पर ही हुआ. एटा में कोई मेडिकल कॉलेज कोई सोच नहीं सकता था. ये बाबूजी का सपना था. कहा कि हमने प्रदेश में 3 पीएसी महिला बटालियन में से एक बदायूं की महिला पीएसी बटालियन का नाम अवंतीबाई के ही नाम पर हुआ है. कल्याण सिंह अपने परिवार के लिए नहीं देश और धर्म के लिए जिये थे. उनके नाम पर कैंसर अस्प्ताल का नामकरण हुआ है.

सीएम योगी.
सीएम योगी.

सीएम ने कहा कि बुलंदशहर के मेडिकल कॉलेज का नाम भी कल्याण सिंह के नाम पर किया जाएगा. कहा कि देश धर्म के लिए जीने वालों के लिए यही कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर होता है. दलीय मानसिकता से ऊपर हम काम करते हैं, लेकिन जब कोई आपराधिक प्रवित्ति के लोग काम करते हैं तो वो सामाजिक तानेबाने को छिन्न भिन्न करते हैं. कहा कि यही होता था 2017 के पहले, बहन बेटियों, किसान नौजवान सब तबाह थे.

इसे भी पढ़ें- चार नारों के साथ योगी के सिकंदरों ने बनाया ये मास्टर प्लान!

सीएम ने कहा कि 2017 में जब हमें प्रदेश की व्यवस्था मिली तो हमें एक जर्जर प्रदेश मिला था. उत्तर प्रदेश मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ता गया. कहा कि ये सुविधाओं को पहले भी दिया जा सकता है. जब किसी पार्टी की छवि का आंकलन करना हो तो संकट के समय किया जाता है. कोरोना महामारी में या तो स्वयंसेवक संघ काम कर रहा था या फिर प्रदेश सरकार या भाजपा का कार्यकर्ता कर रहा था. बाकी सब आइसोलेशन में चले गए थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बसपा से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने अपने कालखंड में क्या किया. आज अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है. बाबूजी ने अलीगढ़ के तालों के लिए उद्योग के लिए काम किए. आज हर जिले के लिए काम हो रहा है. मेरठ के स्पोर्ट्स आइटम, हाथरस की हींग सबके लिए काम हो रहे हैं.
सीएम ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर हुई. निवेश आया, नौजवान की नौकरी लग रही है. पहले नौकरी सिर्फ एक परिवार के लिए था.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या में बोले अरविंद केजरीवाल, सरकार बनती है तो प्रदेश के लोगों को मुफ्त में कराएंगे रामलला के दर्शन

सीएम ने कहा कि पहले जाति मजहब धर्म देखकर आवास मिलता था. आज 2 करोड़ 61 लाख एक शौचालय दिया जा चुका है. गांव में सामुदायिक शौचालय मिल रहा है. निःशुल्क बिजली कोरोना में फ्री राशन सब कुछ मिल रहा है. आज पूरे देश को परिवार मानकर प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं. पहले होड़ लगता था कि कौन कितने इफ्तार पार्टी दे सकता है. आस्था को कैद कर लिया जाता था. आज आस्था के आगे कोरोना भी पस्त हो गया है. सबने दशहरा मनाया और दीवाली मनाने की तैयारी है. हमें देखना होगा पहले के लोग किस मानसिकता के साथ काम करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.