ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर CM अलर्ट, बोले- प्रयागराज कुंभ में न जाए बीमार श्रद्धालु

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रयागराज में मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर बुखार, जुकाम व गला खराब जैसे कोविड लक्षणयुक्त व्यक्तियों एवं कोरोना टीके की दोनों डोज न लेने वाले श्रद्धालुओं से आयोजन में सम्मिलित न होने की अपील की है.

सीएम योगी.
सीएम योगी.
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 12:52 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए वर्तमान परिस्थितियों में प्रत्येक स्तर पर विशेष सावधानी और सतर्कता बरतना जरूरी है. इसको देखते हुए उन्होंने प्रयागराज में मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर बुखार, जुकाम व गला खराब जैसे कोविड लक्षणयुक्त व्यक्तियों एवं कोरोना टीके की दोनों डोज न लेने वाले श्रद्धालुओं से इस आयोजन में सम्मिलित न होने की अपील की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए यह पर्व सुरक्षित रूप से संपंन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं. राज्य सरकार के इन प्रयासों में सभी का सहयोग आवश्यक है. उन्होंने कहा कि स्नान के लिए केवल स्वस्थ व्यक्ति ही आएं. अधिक आयु वाले लोग और बच्चे मेले में न आए. माघ मेले में कल्पवास करने वाले श्रद्धालु स्नान के लिए निर्धारित समय पर ही स्नान संपन्न करें. कल्पवासियों के लिए रैपिड टेस्ट की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले यह भी कहा है कि सरकार द्वारा 15 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन दिया जा रहा है, किंतु यदि किसी के पास राशन कार्ड भी नहीं है तो उन्हें दोनों समय फूड पैकेट उपलब्ध कराए जाएं. वहीं, कोविड के पिछले अनुभवों के आधार पर सामुदायिक भोजनालयों (कम्युनिटी किचन )का संचालन शुरू कराया जाए.

सीएम योगी ने कहा कि निराश्रित लोगों, अकेले रह रहे बुजुर्गजनों, दिव्यांगजनों पर विशेष ध्यान दिया जाए. ऐसे व्यक्ति यदि संक्रमित होते हैं तो उनके साथ अतिरिक्त संवेदनशीलता का भाव रखा जाए. पुलिस, राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की टीम इनके समुचित इलाज, भोजन आदि की व्यवस्था जरूर करे. ठंड को देखते हुए रैन बसेरों में समुचित प्रबंध रखे जाएं.

इसे भी पढे़ं- माघ मेले में 'स्नान पर्व' से पहले फूटा कोरोना बम, 36 पुलिसकर्मी संक्रमित

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए वर्तमान परिस्थितियों में प्रत्येक स्तर पर विशेष सावधानी और सतर्कता बरतना जरूरी है. इसको देखते हुए उन्होंने प्रयागराज में मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर बुखार, जुकाम व गला खराब जैसे कोविड लक्षणयुक्त व्यक्तियों एवं कोरोना टीके की दोनों डोज न लेने वाले श्रद्धालुओं से इस आयोजन में सम्मिलित न होने की अपील की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए यह पर्व सुरक्षित रूप से संपंन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं. राज्य सरकार के इन प्रयासों में सभी का सहयोग आवश्यक है. उन्होंने कहा कि स्नान के लिए केवल स्वस्थ व्यक्ति ही आएं. अधिक आयु वाले लोग और बच्चे मेले में न आए. माघ मेले में कल्पवास करने वाले श्रद्धालु स्नान के लिए निर्धारित समय पर ही स्नान संपन्न करें. कल्पवासियों के लिए रैपिड टेस्ट की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले यह भी कहा है कि सरकार द्वारा 15 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन दिया जा रहा है, किंतु यदि किसी के पास राशन कार्ड भी नहीं है तो उन्हें दोनों समय फूड पैकेट उपलब्ध कराए जाएं. वहीं, कोविड के पिछले अनुभवों के आधार पर सामुदायिक भोजनालयों (कम्युनिटी किचन )का संचालन शुरू कराया जाए.

सीएम योगी ने कहा कि निराश्रित लोगों, अकेले रह रहे बुजुर्गजनों, दिव्यांगजनों पर विशेष ध्यान दिया जाए. ऐसे व्यक्ति यदि संक्रमित होते हैं तो उनके साथ अतिरिक्त संवेदनशीलता का भाव रखा जाए. पुलिस, राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की टीम इनके समुचित इलाज, भोजन आदि की व्यवस्था जरूर करे. ठंड को देखते हुए रैन बसेरों में समुचित प्रबंध रखे जाएं.

इसे भी पढे़ं- माघ मेले में 'स्नान पर्व' से पहले फूटा कोरोना बम, 36 पुलिसकर्मी संक्रमित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.