लखनऊः सीएम योगी ने बलिया में हुई पत्रकार रतन सिंह की हत्या पर शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी ने पत्रकार रतन सिंह के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है. साथ ही मुख्यमंत्री ने अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. बताते चलें कि बलिया में फेफना थाना क्षेत्र के फेफना गांव में टीवी चैनल के एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गए थे.