लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर किसानों से संवाद कार्यक्रम के दौरान गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने, फसलों के अवशेष जलाने पर किसानों पर हुए मुकदमे और अर्थदंड को समाप्त करने का आश्वासन दिया है. सीएम योगी ने कहा कि किसानों का परिश्रम ही किसानों की पहचान है. परिश्रम और पुरुषार्थ का कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार हर परिस्थिति में किसानों के साथ है. प्रदेश सरकार किसानों के हितों के संरक्षण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे भी कार्य करती रहेगी. किसानों के लिए खेत से खलिहान तथा बीज से बाजार तक चक्रीय श्रृंखला बनाई जा रही है. आने वाला समय अन्नदाता किसानों का है.
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि विपत्ति के समय किसानों की सहायता का माध्यम है. किसान अन्नदाता हैं और समाज के भाग्य विधाता हैं. उन्होंने उपस्थित सभी अन्नदाताओं का स्वागत करते हुए कहा कि, किसानों का विकास एवं कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. अन्नदाता किसान अपनी कठोर मेहनत से हम सभी का पेट भरते हैं. उन्होंने कहा कि विगत डेढ़ वर्षों से देश और दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रही है, लेकिन इस दौरान हमारे अन्नदाता किसानों ने कोरोना का डटकर मुकाबला करते हुए रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन किया. चीनी मिलें सुचारु रूप से चलती रहीं तथा गन्ना खरीद होती रही.
इसे भी पढ़ें- कृषि कानून पर प्रदर्शन, यूपी में सड़कों पर किसान
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने वर्ष 2010 से लम्बित पड़े गन्ना मूल्य के भुगतान के लिए बेहतर रणनीति बनाकर कार्य करते हुए 1 लाख 42 हजार करोड़ रुपये के गन्ना मूल्य का भुगतान कराया है. उन्होंने कहा कि गन्ना पेराई के नए सत्र से पहले पिछला सारा भुगतान करा दिया जाएगा. कोरोना काल में भी प्रदेश में चीनी मिलें चलती रहीं. साथ ही, रमाला, मुण्डेरवा और पिपराइच में नई चीनी मिलों की स्थापना की गई.
इसे भी पढ़ें- गन्ना तौल न होने से परेशान किसानों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
खाण्डसारी उद्योग में लाइसेंस की व्यवस्था को समाप्त किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने तय किया है कि पश्चिमी क्षेत्र की चीनी मिलें 20 अक्टूबर से, मध्य क्षेत्र की चीनी मिलें 25 अक्टूबर से तथा पूर्वी क्षेत्र की चीनी मिलें नवम्बर के पहले सप्ताह से प्रारम्भ हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी होगी. सभी सम्बन्धित स्टेक होल्डर्स से संवाद कर निर्णय लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि 40 वर्षों से लम्बित बाणसागर परियोजना को प्रदेश सरकार ने पूरा किया है, जिससे ढाई लाख किसान लाभान्वित हुए हैं. इसके अलावा, अर्जुन सहायक परियोजना, सरयू नहर परियोजना, मध्य गंगा नहर परियोजनाओं पर युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है.
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार विचार कर निर्णय लेगी कि फसल अवशेष जलाने के दौरान दर्ज हुए मुकदमों को समाप्त करने एवं आर्थिक दण्ड को समाप्त करने की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाए. इस अवसर पर किसानों ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह के रूप में ‘हल’ भेंट किया.
इसे भी पढ़ें- मेरठ: चीनी मिलों के संचालन में हुई देरी, किसान औने-पौने दाम पर बेच रहे गन्ना