लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि (Shyama Prasad Mukherjee Death Anniversary) पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद् डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर हम प्रदेशवासियों की ओर से उनके स्मृतियों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
सीएम योगी ने कहा कि हम सब जानते हैं कि डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी देश के महान देशभक्त थे. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी से महान शिक्षाविद् थे. भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष भी थे. जब देश आजाद हुआ था, तो स्वतंत्र भारत में देश के अंदर उद्योग मंत्री के रूप में अपनी उल्लेखनीय सेवाओं को देते हुए उन्होंने देश को एक विजन दिया था. लेकिन जब कांग्रेस पार्टी की सरकार में तुष्टीकरण की नीतियों के कारण उन्होंने सरकार से अलग हटकर के भारत माता की सेवा के लिए अपने आप को समर्पित किया. भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष बने.
पीएम मोदी और शाह के नेतृत्व में मुखर्जी का सपना साकार हुआ
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अनुच्छेद 370 जोड़ने का कुत्सित कार्य किया था. जिसका प्रखर विरोध स्वतंत्र भारत में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही किया. उन्होंने उस समय एक नारा दिया था कि एक देश में दो प्रधान, दो विधान और दो निशान नहीं चलेगा. इसके खिलाफ उन्होंने आंदोलन चलाया. एक साजिश का शिकार बने. डॉक्टर मुखर्जी का 1953 में आज ही के दिन उनका महान बलिदान भारत की एकता का आधार बना. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो सपना देखा था हम सब अभिनंदन करते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का और गृह मंत्री अमित शाह ने मुखर्जी के सपनों को साकार किया है. पांच अगस्त 2019 को कश्मीर में अनुच्छेद 370 को पूरी तरह से समाप्त करते हुए वहां के विकास की एक नई रूपरेखा तैयार की. पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर को मुख्य विकास धारा से जोड़ने और भारत देश के आतंकवाद के समूल नाश करने के संकल्प को आगे बढ़ाया. आज जम्मू कश्मीर एक नए जोश और तेज के साथ विकास की मुख्यधारा से जुड़ करके लोकतंत्र की एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है.
इसे भी पढ़ें-जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि आज, मोदी- योगी ने दी श्रद्धांजलि
अनुच्छेद 370 लगाकर जम्मू कश्मीर के मूल्यों का रौंदने का काम हुआ
सीएम योगी ने कहा कि जिस जम्मू कश्मीर में लगातार वहां के मूल्यों, आदर्शों को रौंदने का प्रयास निरंतर हुआ, आज जम्मू कश्मीर के अंदर हर नागरिक विकास की मुख्यधारा के साथ जुड़ रहा है. इसके साथ उस जम्मू कश्मीर के अंदर एक अन्य बात देखने को मिल रही है कि अनुसूचित जाति, जनजाति, बंजारा और गुर्जर समाज के लोगों को आरक्षण की सुविधा प्रदान की जा रही है. विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का जो यह काम चल रहा है, संविधान प्रदत्त अधिकार प्रदान किए जा रहे हैं, आज उनके बलिदान दिवस के अवसर पर उनके त्याग और बलिदान को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. उनका सपना आज साकार होता दिख रहा है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर पार्टी के महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, योगी सरकार के मंत्री बृजेश पाठक, मेयर संयुक्ता भाटिया समेत अन्य नेता मौजूद रहे.