लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को लोकभवन में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई है. बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास से जुड़े कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में (The Kerala Story) फिल्म 'द केरला स्टोरी' देखेंगे.
निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश में मंत्री परिषद की बैठक आयोजित हुई हो पाई थी. दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होने के बाद 12 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को हरी झंडी दी जा सकती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट में आए तमाम प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए इंडस्ट्री विभाग से संबंधित भी कुछ अन्य प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है, इनमें उद्यमियों को कई तरह की सहूलियत दिए जाने की बात भी की जा सकती है.
शुक्रवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में उत्तर प्रदेश के विकास और आगामी कार्य योजना को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री मंत्रिसमूह के साथ बैठक करेंगे और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा करेंगे. कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, नगर विकास सहित कई विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है. बैठक में औद्योगिक विकास, नगर विकास विभाग, माध्यमिक शिक्षा समेत कई विभागों के अहम प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी. बैठक में सिंचाई विभाग से जुड़े प्रस्ताव, एमएसएमई विभाग एनआरआई विभाग से जुड़े प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है.
यह भी पढ़ें : UP Municipal Election 2023: दूसरे चरण का मतदान, महापौर प्रत्याशी सीमा प्रधान ने पुलिस पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया