लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को यूपी पुलिस में भर्ती हुए नवचयनित 1377 उप निरक्षक, सहायक उप निरक्षक और आरक्षियों को नियुक्ति पत्र देंगे. नियुक्ति पत्र पाने वालों में उपनिरीक्षकों (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षकों (लिपिक), सहायक उपनिरीक्षकों (लेखा) और खेल कोटे से चयनित हुए आरक्षी शामिल हैं.
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा मिनिस्ट्रियल कैडर के तहत उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षकों और खेल कोटा के तहत चयनित आरक्षियों सहित कुल 1377 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे. इनमें 217 उपनिरीक्षक (गोपनीय), 587 सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) 344 सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) और खेल कोटा के तहत 229 आरक्षी शामिल हैं.
लखनऊ के लोकभवन में सीएम टॉप 35 अभ्यर्थियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौपेंगे. इस दौरान कमिश्नरेट लखनऊ, लखनऊ परिक्षेत्र के सभी जिलों के अभ्यर्थियों के अलावा कमिश्नरेट कानपुर नगर, अयोध्या, देवीपाटन, प्रयागराज परिक्षेत्र से चयनित अभ्यर्थी को यूपी पुलिस की नियुक्ति पत्र दी जाएगी.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही करीब 53 हजार पदों की भी भर्ती शुरू करने जा रहा है. इसमें नागरिक पुलिस में 41,811 सिपाही, 8540 पीएसी सिपाही, 1007 फायरमैन और 1341 यूपीएसएसएफ सिपाही पदों पर भर्ती होगी. हालांकि पहले यह भर्तियां 35,757 पदों पर होनी थी. लेकिन, अब जानकारी सामने आई है कि 15 जुलाई तक 52,699 सिपाहियों की सीधी भर्ती के लिए कार्यदायी संस्था के चयन की निविदा प्रकाशित कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः दो IAS को मिला अतिरिक्त कार्यभार, प्रमुख सचिव के साथ चेयरमैन का भी दायित्व निभाएंगे वेंकटेश्वर लू