लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए सिख गुरुओं का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा. सीएम योगी बुधवार को गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर यहियागंज स्थित गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब के दर्शन किए. साथ ही उन्होंने स्वर्ण मंदिर से आए रागी भाइयों का शबद कीर्तन भी सुना.
सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म व राष्ट्र रक्षा के लिए सिख गुरुओं के बलिदानों के प्रति हमें कृतज्ञ रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि गुरु गोविन्द सिंह ने समाज को सत्य, न्याय, धर्म और भलाई के लिए प्रेरित किया. गुरु गोविन्द सिंह ने जुल्म, अन्याय, अत्याचार के विरुद्ध आगे बढ़कर नेतृत्व प्रदान किया.
सीएम ने कहा कि गुरुजी ने समाज के उपेक्षित वर्ग के लोगों को समाज की मुख्य धारा में सम्मिलित कर सामाजिक समरसता का वातावरण बनाने का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है. हम सभी को गुरु गोविन्द सिंह के बताए रास्ते पर चलकर देश और समाज के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए.