लखनऊ : सीएम योगी ने बुधवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर चुटीले अंदाज में सवाल खड़ा किए तो कभी आक्रामक दिखे. हालांकि, इस दौरान कांग्रेसियों के हंगामे की वजह से सीएम को अपना भाषण कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. करीब दो घंटे के अपने भाषण के दौरान सीएम ने सरकार की उपलब्धियां भी खूब गिनाईं. इस दौरान सीएम ने अज्ञेय और दिनकर की पंक्तियां भी पढ़ीं.
'अभिभाषण पर विपक्ष का रवैया ठीक न था'
सीएम योगी ने कहा कि परिपाटी अच्छी चीजों की बनती है. नेता प्रतिपक्ष अच्छे व्यक्ति हैं. गलत पार्टी में होने की वजह से कभी-कभी भटक जाते हैं. लोकतंत्र में संवैधानिक मुखिया का सम्मान करना चाहिए. राज्यपाल सदन में आती हैं, तो हम सबको उनका सम्मान करना चाहिए. वह किसी पार्टी की नहीं हैं. राज्यपाल प्रदेश की हैं, लेकिन विपक्ष ने ऐसा नहीं किया. इन लोगों को यह भी याद नहीं रहा कि राज्यपाल महिला हैं. सीएम ने कहा कि सदन के सदस्यों को अच्छा आचरण करना चाहिए. नेता शब्द सुनते ही लोगों की नाराजगी देखने को मिलती है. सीएम ने अज्ञेय की पंक्तियां 'शर्प तुम कभी नगर नहीं गए फिर कहां से विष पाया और कहां से सीखा है डसना' सुनाईं.
'प्रतिदिन दो लाख कोरोना जांच की जा रही है'
कोरोना महामारी पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि मार्च के पहले सप्ताह में उत्तर प्रदेश में कोरोना का मरीज आया. उस समय टेस्टिंग की क्षमता हमारी शून्य थी. इसके बाद कोविड जांच की क्षमता बढ़ाई गई. पहली लैब केजीएमयू में शुरू हुई. उसकी क्षमता 60 जांच प्रतिदिन की थी. अब दो लाख प्रतिदिन जांच की जा रही है. तीन करोड़ से ज्यादा कोविड-19 जांच की जा चुकी है, इसमें विधायकों ने पूरा सहयोग किया. सदस्यों के वेतन में कटौती की गई. निधि समाप्त की गई. किसी भी सदस्य ने विरोध नहीं किया. एक महिला ने अपने जीवन की पूरी पूंजी दान कर दी. वह अपना घर भी देना चाह रही थीं. कोविड अस्पताल में डेढ़ लाख बेड, हर जिले में वेंटिलेटर गया. सीएम ने कहा कि यहां सदन में पीपीई किट घोटाला पर चर्चा की जा रही थी. आरोप लगाने के लिए विपक्ष स्वतंत्र है. यहां कई संस्थाओं से जांच कराई थी.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के बयान पर मोहसिन रजा बोले- कांग्रेस के DNA में विभाजन
आप सांसद पर साधा निशाना
सीएम ने 'आप' सांसद संजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में शासन करने वाली पार्टी के एक नेता ने यहां आकर आरोप लगाया था कि किसी जिले में प्लस ऑक्सीमीटर में घोटाला हुआ है. यहां 1800 से पांच हजार के बीच खरीद हुई. जब सप्लाई कम थी, तब महंगा था. बाद में सस्ते में खरीद की गई, लेकिन दिल्ली में 10 से 50 हजार रुपये में प्लस ऑक्सीमीटर खरीदा है. यह बात सामने आने के बाद से उन्होंने फिर से इस संबंध में मुंह नहीं खोला. बता दें कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर बीते दिनों बड़ा हमला बोला था.
राहुल गांधी समेत कांग्रेस पर हमला
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि एक नेता विभाजनकारी बोल बोल रहे हैं. यूपी ने उन्हें कई बार सांसद बनाया है. सीएम के इतना कहते ही कांग्रेस के सदस्य हंगामा करने लगे. योगी ने कहा कि हमने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन आज यूपी को और अमेठी को कौन अपमानित कर रहा है. सीएम ने कहा कि ऐसा ही मजाक कोविड के दौरान किया गया. कांग्रेस ने एक हजार बस देने के लिए पत्र लिखा, हमें खुशी हुई. जांच हुई तो पता चला कि जिसके सामने बस लिखा है, वह स्कूटर निकला. डबल डेकर बस टेम्पो निकला. उसमें से तो बहुत सारे वाहन कबाड़ में जा चुके थे. अगर सच में कांग्रेस की राजस्थान सरकार हमें बस देना चाहती थी, तो कोटा में फंसे 12 हजार बच्चों को लाने के लिए बस क्यों नहीं दिया?
'पीएम किसान सम्मान निधि योजना में यूपी टॉप'
सीएम योगी ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो करोड़ 37 लाख से अधिक किसान लाभ पा रहे हैं. आज दो साल हो गए इस योजना को. भारत सरकार ने रिपोर्ट जारी किया है. इसमें यूपी सबसे ऊपर है. केंद्र ने इस योजना को पूरे देश में लागू किया, किसी को छोड़ा नहीं गया. वहीं, एमएसपी पर सीएम ने कहा कि 1968 में एमएसपी भले ही शुरू की गयी हो, लेकिन मूल्य मिलता कहां था. सीएम ने कहा कि विपक्ष ने कहा है कि कृषि कानून से किसानों की खेती बंधक बना ली जाएगी. अनुबंध फसल की होगी खेत की नहीं. इन कानूनों से किसानों को मूल्य अधिक मिलेगा. किसान अपनी फसल का मूल्य निर्धारित कर सकेंगे. निजी क्षेत्र में खुली प्रतिस्पर्धा होगी.
यह भी पढ़ें- UP में 1 मार्च से खुलेंगे प्राथमिक स्कूल, तैयारियां शुरू
'बुंदेलखंड की तोप से पाक-चीन के छक्के छूट जाएंगे'
कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू के आरोपों का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा, सुबह एक सदस्य कह रहे थे कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं. कोई किसान आत्महत्या नहीं कर रहा है. बुंदेलखंड में बनने वाली तोपें सीमा पर गरजेंगी, तो पाकिस्तान और चीन के छक्के छूट जाएंगे. साथ ही कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए सीएम ने कहा, अपने नेतृत्व से पूछिए कि यूपी के गुनहगार को पंजाब में क्यों शरण दिया जा रहा है? आस्था के साथ खिलवाड़ स्वीकार नहीं करेंगे. यूपी बदल गया है. एक वेब सीरीज बनाने वालों पर एफआईआर दर्ज हुई. अब जांच चल रही है, तो सबको अपनी नानी याद आ रही है. इस दौरान सीएम ने प्रियंका गांधी के उस ट्वीट का भी जिक्र किया. दरअसल, प्रियंका ने लखीमपुर के किसान के गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं होने की बात की थी. इस पर सीएम योगी ने कहा, दिल्ली में बैठी नेत्री को पता ही नहीं और ट्वीट कर देती हैं. सच तो यह है कि उनसे यदि खेत में गन्ने के बारे में पूछा जाए, तो वह कहेंगी कि आम के पेड़ पर गन्ना लगता है.
पंचायत चुनाव के बाद बोर्ड परीक्षा
बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर सीएम ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाएं पंचायत चुनाव के बाद कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार हो रहे हैं. कानून व्यवस्था ठीक है. अपराधियों में डर है. अवैध रूप से कब्जा कर जमीनों पर बनाए गए भवनों का ध्वस्तीकरण किया गया. भू माफिया के कब्जे से जमीनें छुड़वाई गईं.